नई दिल्लीः उपराष्ट्रपति चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने जीत दर्ज की है। उन्होंने इंडिया ब्लॉक के उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी को हराया है। सीपी राधाकृष्णन देश के 15वें उपराष्ट्रपति बन गए हैं।
उपराष्ट्रपति के चुनाव में सीपी राधाकृष्णन को 452 वोट मिले, वहीं सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट मिले। गौरतलब है कि चुनाव के लिए 788 सासंद योग्य थे। इनमें से 767 सांसदों ने वोट किया था। ऐसे में चुनाव का प्रतिशत 98.2 प्रतिशत रहा। चुनाव के दौरान 752 मत वैध पाए गए जबकि 15 मत अवैध हुए। रिटर्निंग ऑफिसर पीसी मोदी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी दी।
सीपी राधाकृष्णन की जीत विपक्ष के लिए झटका
विपक्ष को हालांकि उम्मीद थी कि उनके पक्ष में कुछ क्रास वोटिंग हो सकती है। हालांकि, ऐसा नहीं हुआ बल्कि विपक्ष के कुछ सांसदों ने सुदर्शन रेड्डी के लिए वोट नहीं किया।
उपराष्ट्रपति के चुनाव में बीजू जनता दल (BJD), भारत राष्ट्र समिति (BRS) और शिरोमणि अकाली दल (SAD) ने हिस्सा नहीं लिया था।
यह भी पढ़ें – चीन के दौरे से लौटे थे ओली, इसी महीने भारत आना था…नेपाल में बवाल के पीछे बाहरी ताकतों का भी हाथ?
गौरतलब है कि जुलाई महीने में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने मानसून सत्र के पहले दिन शाम में राष्ट्रपति आवास पर जाकर अपना इस्तीफा सौंपा था। उनके इस्तीफे की टाइमिंग को लेकर विपक्षी दलों ने सवाल उठाए थे। हालांकि, धनखड़ इस्तीफे के बाद सार्वजनिक रूप से सामने नहीं आए।
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने धनखड़ की चुप्पी पर उठाए सवाल
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने चुनाव के दिन यानी 9 सितंबर को एक्स पर एक पोस्ट करते हुए उनकी उपस्थिति के बारे में सवाल पूछा। उन्होंने एक्स पर पोस्ट में लिखा कि अपने स्वभाव के विपरीत जगदीप धनखड़ लंबे समय से चुप्पी क्यों साधे हुए हैं? उन्होंने आगे लिखा कि उनके बोलने का देश को इंतजार है।
उन्होंने लिखा कि बीते 50 दिनों धनखड़ ने चुप्पी साध रखी है और जब आज उनके उत्तराधिकारी के लिए चयन प्रक्रिया शुरू हो रही है तो देश उनके अप्रत्याशित इस्तीफे के बारे में जानना चाहता है।
सुबह 10 बजे शुरू हुई थी वोटिंग
68 वर्षीय सीपी राधाकृष्ण कोयंबटूर से दो बार सांसद रह चुके हैं। फिलहाल वह महाराष्ट्र के गवर्नर हैं। वहीं, रेड्डी सुप्रीम कोर्ट के एक रिटायर्ड जज हैं। वह तेलंगाना के रहने वाले हैं। उन्हें सलवा जड़ूम और काले धन की जांच के खिलाफ फैसलों के लिए जाना जाता है।
यह भी पढ़ें – बालेंद्र शाह कौन हैं? नेपाल में जारी हंगामे के बीच क्यों आया ये नाम चर्चा में
उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के मतदान आज सुबह 10 बजे शुरू हुआ था। पीएम नरेंद्र मोदी ने पहला वोट डाला। इसके अलावा भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी समेत अन्य भाजपा नेताओं ने वोट दिया। वहीं, कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी वोट डाले। वोटिंग शाम 5 बजे खत्म हुई और मतगणना शाम 6 बजे शुरू हुई।
सीपी राधाकृष्णन की जीत के बाद सुदर्शन रेड्डी ने अपनी हार को स्वीकार करते हुए राधाकृष्णन को बधाई दी।