Friday, October 10, 2025
Homeभारतभारत में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले, केरल और कर्नाटक...

भारत में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले, केरल और कर्नाटक में एक-एक की मौत

नई दिल्लीः भारत में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। भारत में कोरोना के मामले 3,700 से अधिक हो गए हैं। बीते हफ्ते में कोरोना के मामले तेजी से बढ़े हैं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में कोरोना के 360 नए मामले सामने आए हैं। 

रविवार तक के आंकड़ों के मुताबिक, केरल, महाराष्ट्र और दिल्ली में कोरोना के सबसे अधिक मामले दर्ज किए गए हैं। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, केरल में कोरोना के कुल सक्रिय मामले 1,400 हैं। वहीं, महाराष्ट्र और दिल्ली में क्रमशः 485 और 436 मामले हैं। 

बीते 24 घंटों में कोरोना से दो लोगों की मौत की खबर है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा इसकी पुष्टि की गई है। देश के अलग-अलग राज्यों में अब कोरोना के मामले बढ़कर 3,758 हो गए हैं। इसमें से 363 मामले शनिवार और रविवार को बीते 24 घंटों में दर्ज किए गए हैं।

केरल सबसे आगे 

कोरोना के मामलों में केरल सबसे आगे है। यहां पर 1400 सक्रिय मामले हैं और लोगों से सतर्क रहने और सावधानी बरतने की बात की गई है। बीते 24 घंटों में केरल और कर्नाटक में दो लोगों की मौत हुई है। कर्नाटक में 63 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हुई है। वह प्लमोनरी टीबी, बुक्कल म्यूकोसा के स्कैमल सेल कार्सिनोमा जैसी बीमारियों से पीड़ित थे। 

वहीं, केरल में 24 वर्षीय महिला की मौत हो गई जो सेप्सिस हाइपरटेंशन और डिकंपंसेनेटेड क्रोनिक लिवर डिसीस से पीड़ित थी। 

वहीं, शनिवार को दिल्ली में एक 60 वर्षीय महिला की कोरोना की वजह से मौत हो गई। अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की थी। दिल्ली में कोरोना की यह पहली मौत थी। इस बाबत समाचार एजेंसी पीटीआई ने एक अधिकारी के हवाले से लिखा था “महिला एक्यूट इंटेस्टाइनल ऑब्स्ट्रक्शन पोस्ट-लैप्रोटॉमी से पीड़ित थी।”

कर्नाटक सरकार ने जारी की एडवाइजरी 

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कर्नाटक सरकार ने राज्य में सार्वजनिक एडवाइजरी जारी की है। इसमें लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है, जिसमें सार्वजनिक स्थानों पर जाने से पहले मास्क पहनने, और शारीरिक दूरी बनाए रखने को कहा गया है। इसके साथ ही साफ-सफाई को बनाए रखने की भी बात की गई है। 

कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में अपना और अपने आसपास के लोगों का ख्याल रखें। सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का उपयोग करें और भीड़भाड़ वाले इलाकों में शारीरिक दूरी बनाए रखें। इसके अलावा साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें और बाहर का तला-भुना खाने से बचें। पानी पर्याप्त मात्रा में पिएं और डाइट में हेल्दी फल और सब्जियों को शामिल करें। इसके साथ ही नियमित तौर पर व्यायाम करें। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा