कोलंबो: हाल में एशिया कप के दौरान भारत और पाकिस्तान की पुरुष क्रिकेट टीमों के बीच तनातनी और कई विवाद के बाद महिला वर्ल्ड कप में भी ऐसा ही कुछ नजर आने लगा है। ताजा मामला पाकिस्तानी महिला टीम की पूर्व कप्तान और वर्ल्ड कप में कमेंट्री करती नजर आ रहीं सना मीर से जुड़ा है। उन्होंने कमेंट्री करते हुए एक विवादास्पद टिप्पणी कर दी, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह के प्रतिक्रियाएं नजर आ रही हैं।
कई भारतीय फैंस ने सना मीर से माफी मांगने को भी कहा। वहीं, विवाद बढ़ने पर सना मीर ने एक्स पर एक लंबी-चौड़ी पोस्ट लिखकर पूरे विवाद पर सफाई देने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि उनके दिल में कोई मैल नहीं है और न ही वे भावनाओं को आहत करने का इरादा रखती हैं। फिलहाल पूरे विवाद पर आईसीसी का कोई बयान सामने नहीं आया है।
सना मीर की किस टिप्पणी पर मचा विवाद?
आईसीसी महिला वर्ल्ड कप में गुरुवार को पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेले गए मैच के दौरान यह विवाद सामने आया। पाकिस्तानी महिला टीम पूर्व कप्तान और अभी कमेंटेटर की भूमिका निभा रही सना मीर ने बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान नतालिया परवेज के बारे में जानकारी देते हुए उन्हें ‘कश्मीर’ से बताया, लेकिन तत्काल बाद उन्होंने खुद को सुधारते हुए ‘आजाद कश्मीर’ कह दिया। इसी टिप्पणी को लेकर पूरा हंगामा मचा है। आरोप लग रहे हैं कि सना ने खेल के बीच एक राजनीतिक टिप्पणी करके विवाद खड़ा किया।
सना ने कमेंट्री के दौरान कहा, …हाँ, उन्होंने क्वालीफायर जीते हैं, लेकिन इनमें से कई खिलाड़ी नए हैं। नतालिया, जो कश्मीर, आजाद कश्मीर से आती हैं, लाहौर में काफी क्रिकेट खेलती हैं। उन्हें ज्यादातर क्रिकेट खेलने के लिए लाहौर आना पड़ता है।’
विवाद के बाद सना मीर की सफाई
विवाद के बाद सोशल मीडिया पर एक लंबी पोस्ट में सना ने कहा कि उनका उद्देश्य केवल खिलाड़ियों के उन संघर्षों का जिक्र करना था जिनसे नतालिया को उस क्षेत्र में पली-बढ़ी होने के कारण गुजरना पड़ा। साथ ही सना ने इस बयान का ‘राजनीतिकरण’ न करने की अपील की। उन्होंने कहा कि उनके दिल में कोई दुर्भावना नहीं थी और न ही उनका इरादा किसी की भावनाओं को ठेस पहुँचाने का था।
सना ने कहा, ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कैसे चीजों को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जा रहा है और खेलों से जुड़े लोगों पर अनावश्यक दबाव डाला जा रहा है। यह दुखद है कि इसके लिए सार्वजनिक स्तर पर स्पष्टीकरण की आवश्यकता है। एक पाकिस्तानी खिलाड़ी के होमटाउन के बारे में मेरी टिप्पणी का उद्देश्य केवल यह बताना था कि पाकिस्तान के एक खास क्षेत्र से आने के कारण उसे किन चुनौतियों का सामना करना पड़ा और उसका अविश्वसनीय सफर कैसा रहा। यह उस कहानी का हिस्सा है जो हम कमेंटेटर के तौर पर बताते हैं कि खिलाड़ी कहाँ से आते हैं। मैंने आज दूसरे क्षेत्रों से आने वाले दो अन्य खिलाड़ियों के लिए भी ऐसा ही किया। कृपया इसका राजनीतिकरण न करें। वर्ल्ड फीड पर एक कमेंटेटर के तौर पर हमारा काम खेल, टीमों और खिलाड़ियों पर ध्यान केंद्रित करना है, और उनके साहस और दृढ़ता की प्रेरक कहानियों को उजागर करना है। मेरे दिल में कोई दुर्भावना नहीं है या भावनाओं को ठेस पहुँचाने का कोई इरादा नहीं है।मैं उस स्क्रीनशॉट को भी संलग्न कर रही हूँ जहाँ से मैं खिलाड़ियों पर अपने ज्यादातर रिसर्च करती हूँ, चाहे वे पाकिस्तान के हों या किसी और देश के। मुझे पता है कि अब तक उन्होंने इसे बदल दिया है, लेकिन मैं इसी की बात कर रही थी।’
मैच में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को हराया
जिस मैच में यह विवाद हुआ, उसे बांग्लादेश ने पाकिस्तान के खिलाफ सात विकेट से जीत लिया। बांग्लादेश ने 130 रनों के लक्ष्य को 113 गेंद शेष रहते हासिल किया। रुबिया हैदर के नाबाद अर्धशतक और कप्तान निगार सुल्ताना के साथ उनकी शानदार साझेदारी ने इसमें अहम भूमिका निभाई। साथ ही युवा तेज गेंदबाज मारुफा अख्तर की गेंदबाजी ने भी कमाल किया।
रुबिया ने 77 गेंदों में नाबाद 54 रन बनाए और कप्तान सुल्ताना (44 गेंदों में 23 रन) के साथ तीसरे विकेट के लिए 62 रनों की साझेदारी की, जिससे बांग्लादेश ने 130 रनों के लक्ष्य को 113 गेंद शेष रहते 31.1 ओवर में 3 विकेट पर 131 रन बनाकर हासिल कर लिया। बांग्लादेश की सलामी बल्लेबाज फरगाना होक और शर्मिन अख्तर के जल्दी आउट होने के बाद रुबिया ने शुरुआत में सावधानी से खेला, लेकिन नजरें जम जाने के बाद इस 28 वर्षीय खिलाड़ी ने ताबड़तोड़ खेल दिखाया।
बताते चलें कि भारत इस आईसीसी महिला वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहा है। हालांकि, पाकिस्तान के सभी मैच श्रीलंका में खेले जा रहे हैं। इस वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान की महिला टीमों का भी मुकाबला होना है। यह मैच 5 अक्टूबर (रविवार) को कोलंबो मे खेला जाना है।