Friday, October 10, 2025
Homeभारत'आपको सर्जिकल स्ट्राइक करने की हिम्मत है लेकिन रूबरू बात करने की...

‘आपको सर्जिकल स्ट्राइक करने की हिम्मत है लेकिन रूबरू बात करने की नहीं, पाकिस्तान की भी इज्जत करनी चाहिए’, मणिशंकर अय्यर के पुराने बयान पर अब विवाद

दिल्ली: कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के एक बयान पर शुक्रवार को हंगामा मच गया। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि पाकिस्तान की भी इज्जत करते हुए और भारत को उससे बातचीत में शामिल होना चाहिए। अय्यर का यह इंटरव्यू पुराना है लेकिन सैम पित्रोदा के दो बयानों पर जबर्दस्त विवाद के बाद ये बयान वायरल होने लगा और स्थिति ऐसी बनी कि कांग्रेस को सफाई देनी पड़ गई। लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस के लिए उसी के नेताओं के बयान मुश्किलें खड़ी करते नजर आ रहे हैं। सत्ताधारी भाजपा भी इसे भुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही।

मणिशंकर ने पाकिस्तान पर क्या कहा…किस इंटरव्यू में कहा?

मणिशंकर का जो इंटरव्यू चर्चा में आया है, उसकी यूट्यूब पर प्रकाशित लिंक की तारीख 15 अप्रैल नजर आ रही है। चिल-पिल मणिशंकर अय्यर (Chill Pill Mani Shankar Aiyar) नाम से यह इंटरव्यू उनकी आई एक किताब को लेकर था। इसी बातचीत में पाकिस्तान का भी जिक्र आया और अय्यर ने कहा कि अगर इस्लामाबाद को इज्जत नहीं दी गई तो वहां कोई भारत के खिलाफ परमाणु बम का इस्तेमाल कर सकता है।

वायरल वीडियो में अय्यर कहते नजर आते हैं, ‘वे भी एक संप्रभु देश (पाकिस्तान) हैं। वे एक सम्मानित राष्ट्र हैं। आप उनके (पाकिस्तान) साथ सख्ती से बात कर सकते हैं। लेकिन बातचीत शुरू करें। आप बंदूक लेकर चल रहे हैं जिससे आपको कुछ नहीं मिलने वाला है। तनाव बढ़ रहा है, और अगर कोई एक पागल आदमी वहां आता है, देश का क्या होगा? उनके पास भी परमाणु बम है, हमारे पास भी है। लेकिन अगर कोई पागल लाहौर स्टेशन पर हमारा बम गिरा दे, तो आठ सेकंड के भीतर उसका रेडिएशन अमृतसर तक पहुंच जाएगा।’

अय्यर ने इसी इंटरव्यू में कहा, ‘आपको बातचीत करने में क्या ऐतराज है। आपमें सर्जीकल स्ट्राइक की हिम्मत है लेकिन बातचीत की हिम्मत नहीं है। बातचीत होनी चाहिए और निरंतर होनी चाहिए। 10 साल से बातचीत बंद है क्यों।’ अय्यर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले केंद्र पर परोक्ष रूप से कटाक्ष करते हुए दावा किया कि पिछले एक दशक में पाकिस्तान तक पहुंचने का कोई प्रयास नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि भारत को विश्वगुरु बनने के लिए पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय मुद्दों को सुलझाने के महत्व पर जोर देना चाहिए।

कांग्रेस की सफाई- अय्यर के बयान से पार्टी का कोई लेना-देना नहीं

अय्यर के बयान को भाजपा की ओर मुद्दा बनाने के बाद कांग्रेस की ओर सफाई आई। कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने कहा कि भाजपा मणिशंकर अय्यर की कुछ पुरानी टिप्पणियों को पुनर्जीवित कर रही है। अय्यर के इस बयान से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस खुद को अलग मानती है और उससे पूरी तरह से असहमत है। हम समझते हैं कि भाजपा क्यों इस तरह से पुरानी टिप्पणियों को पुनर्जीवित कर रही है।

पवन खेड़ा ने कहा कि दरअसल लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी के डगमगाते प्रचार से भाजपा देश का ध्यान हटाना चाहती है। उन्होंने कहा कि पूरा देश और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस इंदिरा गांधी की निर्णायक राजनीतिक नेतृत्व को बहुत गर्व से याद करते हैं। लोग भारतीय सेना की वीरता को याद करते हैं जिसके चलते 1971 के दिसंबर में पाकिस्तान के दो टुकड़े हुए थे और बांग्लादेश का जन्म हुआ था। पूरा देश और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस इस बात पर भी गर्व करते हैं कि 18 मई 1974 को परमाणु परीक्षण कर विश्व के सामने हमने अपनी परमाणु क्षमता को सार्वजनिक किया था।

पित्रोदा के बयान पर पहले ही मच चुका है हंगामा

इससे पहले सैम पित्रोदा के ‘विरासत कर’ के विषय पर दिए बयान को लेकर भी हंगामा मच चुका है। कांग्रेस ने उस बयान पर भी सफाई दी थी। इसके बाद पित्रोदा ने भारत के लोगों की नस्लीय तुलना विदेशी लोगों के साथ कर एक और बड़ा विवाद खड़ा कर दिया था। सैम पित्रोदा एक पॉडकास्ट में भारत की विविधता पर बात करते हुए एक इंटरव्यू में कहा उत्तर भारत के लोग तो सफेद गोरे जैसे नजर आते हैं, जबकि पूर्वी भारत के लोग चाइनीज जैसे दिखते हैं। इस बयान में आगे पित्रोदा ने कहा कि दक्षिण भारतीय लोग अफ्रीकी जैसे और पश्चिम भारत के लोग अरब के लोगों जैसे दिखते हैं। पित्रोदा ने हालांकि इस बयान पर विवाद के कुछ घंटे बाद इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा