Friday, October 10, 2025
Homeभारत'केरल मिनी पाकिस्तान है, इसलिए राहुल-प्रियंका जीते...' भाजपा नेता नितेश राणे के...

‘केरल मिनी पाकिस्तान है, इसलिए राहुल-प्रियंका जीते…’ भाजपा नेता नितेश राणे के बयान पर छिड़ा विवाद

मुंबई: महाराष्ट्र के मत्स्य पालन मंत्री नितेश राणे ने एक भाषण में केरल की तुलना “मिनी पाकिस्तान” से की, जिससे विवाद खड़ा हो गया है। राणे ने पुणे के पुरंदर तालुका में रैली के दौरान कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा और राहुल गांधी की जीत पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि केरल एक छोटा पाकिस्तान है, और इस कारण राहुल गांधी और उनकी बहन वहां से चुने जाते हैं।

राणे ने आगे कहा कि सभी आतंकवादी उन्हें वोट देते हैं और यह सच है, आप पूछ सकते हैं। उन्होंने यह भी दावा किया कि राहुल और प्रियंका आतंकवादियों का साथ लेकर सांसद बने हैं। इसके अलावा, राणे ने अपने भाषण में यह भी कहा कि वे चाहते हैं कि भारत एक हिंदू राष्ट्र बने और ‘हिंदुओं’ की हर तरह से रक्षा हो।

भाजपा नेता के इस बयान के बाद सियासत गरमाई हुई है। कांग्रेस प्रवक्ता अतुल लोंधे पाटिल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस पर हमला करते हुए राणे के मंत्रिमंडल में बने रहने पर सवाल उठाया। इसके साथ ही, विपक्ष के कई नेताओं ने राणे के भाषण पर कड़ी आपत्ति जताई है।

नितेश राणे के बयान पर समाजवादी पार्टी ने उठाया है सवाल

भाजपा नेता नितेश राणे के “मिनी पाकिस्तान” वाले बयान पर समाजवादी पार्टी के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष अबू आजमी ने निशाना साधा। उन्होंने कहा, “उनको नफरत करने वाला कोई नया कैबिनेट दे देना चाहिए।”

सपा प्रवक्ता अबू आजमी ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से कहा, “नितेश राणे बहुत छोटे आदमी हैं। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस उनको नफरत की बात करने वाले मंत्री टाइप का कोई कैबिनेट बनाकर दे दें। उनका पोर्टफोलियो नफरत वाला होना चाहिए। उस आदमी पर कोई रोक-टोक नहीं है, जो चाहता है बोल देता है।”

अबू आजमी ने आगे कहा, “केरल को आतंकवादी स्टेट कहना गलत है। मुझे खुशी है कि वह एक सेक्युलर राज्य है, जो नफरत वाले लोगों को अपने यहां पनपने नहीं दे रहा है।”

शिवसेना (यूबीटी) प्रवक्ता और वरिष्ठ नेता आनंद दुबे ने क्या कहा है

शिवसेना (यूबीटी) प्रवक्ता और वरिष्ठ नेता आनंद दुबे ने सोमवार को आईएएनएस से बातचीत में नितेश राणे के विवादास्पद बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी और उनकी टिप्पणी पर गहरी नाराजगी जताई।

दुबे ने सवाल उठाते हुए कहा, “जब केंद्र सरकार के पास खुफिया जानकारी होती है और गवर्नर की नियुक्ति भी राष्ट्रपति द्वारा की जाती है, तो क्या उन्हें यह नहीं पता था कि केरल में मिनी पाकिस्तान है? उन्होंने इसे एक शर्मनाक बयान करार दिया और कहा कि बीजेपी नेता ऐसे बयान देकर केवल समाज में विभाजन और नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं।”

विवाद को बढ़ता देख नितेश राणे ने दी सफाई

इधर, विवाद बढ़ता देख महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणे ने केरल पर दिए अपने बयान पर सफाई दी और कहा कि “केरल हमारे देश का हिस्सा है। हिंदुओं की घटती आबादी के बारे में हर किसी को चिंता करनी चाहिए। वहां हिंदुओं का ईसाई और मुस्लिम में धर्मांतरण रोजमर्रा की बात होती जा रही है। लव जिहाद के मामले भी बढ़ रहे हैं। ऐसे में मैंने स्थिति की तुलना पाकिस्तान में हिंदुओं के साथ किए जाने वाले व्यवहार से किया था। अगर केरल में भी ऐसी ही स्थिति पैदा होती है, तो हमें इसके बारे में सोचना होगा।”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा