नई दिल्लीः कांग्रेस ने राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी को लेकर भाजपा की आलोचना की और अमित शाह को पत्र भी लिखा है। दरअसल एक डिबेट के दौरान भाजपा प्रवक्ता प्रिंटू महादेव ने कहा था कि “राहुल गांधी को सीने में गोली मार दी जाएगी।”
कांग्रेस ने इस मामले में गृह मंत्री को पत्र लिखकर उनके खिलाफ तत्काल और अनुकरणीय कानूनी कार्रवाई की मांग की थी। पार्टी ने कहा कि भाजपा ने सारी हदें पार कर दी हैं। यह कोई बिना सोचे-समझे की गई टिप्पणी या अतिशयोक्ति नहीं है। यह उस नेता को एक सोची-समझी और सोची-समझी मौत की धमकी है जो न्याय की लड़ाई में हर भारतीय के साथ खड़ा है।
कांग्रेस ने एक्स पोस्ट पर क्या लिखा?
कांग्रेस ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि क्या यह राहुल गांधी के खिलाफ रची जा रही एक ” बड़ी, भयावह साजिश” का हिस्सा है। इसमें आगे लिखा गया “क्या भाजपा आपराधिक धमकी, हिंसा और यहां तक कि मौत की धमकी की राजनीति का समर्थन करती है?”
एक न्यूज चैनल पर बहस के दौरान भाजपा प्रवक्ता प्रिंटू महादेव ने मलयालम भाषा में टिप्पणी की। महादेव की टिप्पणी को कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने साझा किया।
वेणुगोपाल ने एक्स पर टिप्पणी में लिखा कि “बांग्लादेश में हुए जन-आंदोलनों में जनता उनके (सरकार के) साथ नहीं थी। यहां भारत में जनता नरेंद्र मोदी के साथ है। इसलिए, अगर राहुल गांधी ऐसी इच्छा या सपना लेकर निकलेंगे तो गोली राहुल गांधी के सीने पर पड़ेगी।”
वेणुगोपाल ने आगे लिखा कि राजनीतिक क्षेत्र में मतभेदों को संवैधानिक ढांचे के भीतर राजनैतिक रूप से हल किया जाना चाहिए। उन्होंने लिखा कि हालांकि, भाजपा नेता लाइव टीवी पर अपने राजनैतिक विरोधियों को जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं। निश्चित रूप से राहुल गांधी जी की आरएसएस-भाजपा विचारधारा के खिलाफ तीखी लड़ाई ने उन्हें परेशान कर दिया है।
यह भी पढ़ें – करूर भगदड़ के बाद अभिनेता विजय के घर को बम से उड़ाने की मिली धमकी, हादसे में पुलिस ने अब तक क्या किया?
केसी वेणुगोपाल ने क्या लिखा?
उन्होंने लिखा कि पार्टी ने इस धमकी को “ठंडी, सोची-समझी और खौफनाक ” बताते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की। पार्टी ने कहा कि यह न तो जुबान फिसली है और न ही लापरवाही से की गई अतिशयोक्ति। यह विपक्ष के नेता और भारत के अग्रणी राजनेताओं में से एक के खिलाफ एक ठंडी, सोची-समझी और खौफनाक मौत की धमकी है।
पार्टी द्वारा लिखे गए पत्र में पहले भी सोशल मीडिया पर राहुल गांधी के खिलाफ की गई टिप्पणियों का जिक्र किया गया। इन टिप्पणियों में से कुछ भाजपा से जुड़ी हुईं थीं और राजीव गांधी तथा इंदिरा गांधी की हत्या का जिक्र किया गया है।
गृह मंत्री से तत्काल और निर्णायक कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है। इसमें आगे यह चेतावनी भी दी गई है कि ऐसा न करने पर राहुल गांधी के खिलाफ हिंसा को वैध बनाने का लाइसेंस मिल जाएगा।
पुलिस ने इस मामले में महादेव के खिलाफ एक मामला दर्ज किया है। केरल प्रदेश कांग्रेस समिति (केपीसीसी) के सचिव श्रीकुमार सी.सी. की शिकायत के आधार पर पुलिस ने यह मामाला दर्ज किया।