Friday, October 10, 2025
Homeभारतइंडिया गठबंधन के बैठक के बाद बोले मल्लिकार्जुन खरगे-सरकार बनाने के लिए...

इंडिया गठबंधन के बैठक के बाद बोले मल्लिकार्जुन खरगे-सरकार बनाने के लिए सही समय पर लिया जाएगा फैसला

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद बैठकों का दौर शुरू हो गया है। आज शाम को एनडीए का बैठक हुई, जिसमें टीडीपी के अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू और बिहार के मुख्यमंत्री एवं जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार समेत कई अन्य नेताओं ने भी भाग लिया। बैठक में सभी दलों ने सर्वसम्मति से नरेंद्र मोदी को अपना नेता चुना।

एनडीए की बैठक के बाद शाम को इंडिया गठबंधन की भी बैठक हुई। इसमें भी गठबंधन के कई बड़े नेता भाग लिए। बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का बयान भी सामने आया है।

खरगे ने कहा कि इंडिया गठबंधन सही समय का इंतजार करेगा और फिर फैसला लेगा। यह बैठक खरगे के आवास पर हुईं थीं। इसमें तेजस्वी यादव, राघव चड्ढा, शरद पवार, डी राजा, संजय राउत, अखिलेश यादव, चंपई सोरेन, सुप्रिया सुले, शरद पवार समेत कई अन्य नेता शामिल हुए।

क्या कहा मल्लिकार्जुन खरगे ने

बैठक के बाद मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि “हमारी बैठक में गठबंधन के नेताओं ने मौजूदा राजनीतिक हालत और मौजूदा परिस्थिति पर बहुत से सुझाव दिए और चर्चा की। इंडिया गठबंधन के घटक हमारे गठबंधन को मिले भारी समर्थन के लिए भारत की जनता का आभार व्यक्त करते हैं। जनता के जनादेश ने बीजेपी और उसकी नफरत, भ्रष्टाचार की राजनीति को करारा जवाब दिया है।”

खरगे ने आगे कहा, “फासिस्ट ताकतों के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी, हम उस वक्त सही समय पर सही कदम उठाएंगे, जब लगेगा कि भाजपा सरकार लोगों की इच्छा के अनुसार सही कदम नहीं उठा रही। यह जनादेश भारत के संविधान की रक्षा और महंगाई, बेरोजगारी, क्रोनी पूंजीवाद के खिलाफ और लोकतंत्र को बचाने के लिए है। इंडिया गठबंधन मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी के फासीवादी शासन के खिलाफ लड़ाई जारी रखेगा।”

संविधान की प्रस्तावना में विश्वास रखने वाले दलों का स्वागत है: खरगे

बैठक शुरू होने के बाद मल्लिकार्जुन खरगे ने इंडिया गठबंधन के उन सभी राजनीतिक दलों का स्वागत किया था। उन्होंने कहा, “मैं इंडिया गठबंधन के सभी साथियों का स्वागत करता हूं। हम एक साथ लड़े, तालमेल से लड़े और पूरी ताकत से लड़े। आप सबको बधाई।”

खरगे ने कहा, “हम यहां से यह भी संदेश देते हैं कि इंडिया गठबंधन उन सभी राजनीतिक दलों का स्वागत करता है जो भारत के संविधान की प्रस्तावना में अटूट विश्वास रखते हैं और इसके आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक न्याय के उद्देश्यों से प्रतिबद्ध हैं।”

राजनाथ सिंह ने पीएम पद के लिए नरेंद्र मोदी के नाम का रखा प्रस्ताव

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एनडीए की बैठक में प्रधानमंत्री पद के लिए नरेंद्र मोदी के नाम का प्रस्ताव रखा, जिसका चंद्रबाबू नायडू, नीतीश कुमार और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एवं शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे सहित एनडीए के सभी नेताओं ने समर्थन किया।

प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में पीएम आवास सात लोक कल्याण मार्ग पर हुई एनडीए की महत्वपूर्ण बैठक में एनडीए के 16 पार्टियों के प्रमुख नेता मौजूद रहे।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए पीएम मोदी ने सर्वप्रथम जनता-जनार्दन का आभार प्रकट किया और एनडीए को लगातार तीसरा कार्यकाल देने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि हम विकसित भारत के संकल्प को आगे लेकर चलना चाहते हैं और इसके लिए आगे भी अटूट निष्ठा के साथ कार्य करते रहेंगे।

जल्द से जल्द लें मोदी शपथ- एनडीए के नेता

एनडीए के सभी नेताओं ने कहा कि एनडीए की जीत में पीएम मोदी की चमत्कारिक छवि और उनके परिश्रम की पराकाष्ठा का विशेष योगदान है और इसने राज्यों के विधान सभा चुनावों में भी एनडीए को बड़ी जीत दिलाने में ठोस आधार प्रदान किया है।

एनडीए के सभी नेताओं ने कहा कि जनता का निर्णय है कि नरेंद्र मोदी जल्द से जल्द शपथ लें और एनडीए सरकार का गठन हो ताकि इन 10 वर्षों में उनके नेतृत्व में गरीब, दलित, पिछडे और वंचित समुदाय को मुख्यधारा से जोड़ने एवं उनके उत्थान के लिए एनडीए सरकार द्वारा जो कल्याणकारी कार्य शुरू किए गए हैं, वह अविरल चलता रहे।

गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी समेत इंडिया गठबंधन को लोकसभा चुनाव में 234 सीटें हासिल हुई है। दूसरी ओर भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन ने स्पष्ट बहुमत हासिल करते हुए 292 सीटें जीती हैं।

समाचार एजेंसी आईएएनएस के इनपुट के साथ

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा