Friday, October 10, 2025
Homeभारतप्रियंका गांधी फिलिस्तीन लिखा बैग लेकर पहुंची संसद, भाजपा ने बताया 'तुष्टिकरण'

प्रियंका गांधी फिलिस्तीन लिखा बैग लेकर पहुंची संसद, भाजपा ने बताया ‘तुष्टिकरण’

नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में एक बार फिर उनका फिलिस्तीन प्रेम दिखाई दिया है। संसद के शीतकालीन के दौरान प्रियंका गांधी सोमवार को एक बैग लेकर पहुंचीं, जिसमें ‘फिलिस्तीन’ लिखा हुआ है।

इस बैग पर शांति का प्रतीक सफेद कबूतर और तरबूज भी बना है। कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने बैग के जरिए सीधा मैसेज दिया है कि वह फिलिस्तीन के सपोर्ट में खड़ी हैं। हालांकि यह पहली बार नहीं है जब प्रियंका गांधी ने फिलिस्तीन का समर्थन किया हो।

इससे पहले वह फिलिस्तीन के पक्ष में कई बार आवाज उठा चुकी हैं। इतना ही नहीं प्रियंका गांधी ने भारत सरकार से फिलिस्तीन के साथ खड़े होने की वकालत भी की थी। अब प्रियंका गांधी के इस बैग को लेकर सियासी बवाल मच गया है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनकी यह फोटो वायरल हो रही है। इस पर सोशल मीडिया यूजर्स अलग-अलग कमेंट कर रहे हैं।

हाल ही में प्रियंका गांधी ने फिलिस्तीन के राजदूत डी अफेयर्स अबेद एलराजेग अबू जाजेर से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने प्रियंका गांधी को केरल के वायनाड से लोकसभा उपचुनाव में जीत की बधाई दी।

प्रियंका ने राजदूत के साथ बैठक के दौरान गाजा में चल रही इजराइली सेना की कार्रवाइयों की निंदा की थी। इससे पहले, जून में प्रियंका गांधी ने इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की गाजा पर कार्रवाई की आलोचना की थी। उन्होंने इजराइल की कार्रवाई को “नरसंहारकारी” बताया था।

‘फिलिस्तीन’ वाले प्रियंका गांधी के बैग को लेकर भाजपा ने साधा निशाना

प्रियंका गांधी के ‘फिलिस्तीन’ वाले बैग पर बोलते हुए बीजेपी नेता और सांसद संबित पात्रा ने कहा कि गांधी परिवार के लिए यह कोई नई बात नहीं है। नेहरू से लेकर प्रियंका वाड्रा तक ये परिवार हमेशा तुष्टीकरण का बैग ढोता रहा है।

पात्रा ने आगे कहा कि यह परिवार कभी भी देशभक्ति का बैग नहीं लटकाता है। चुनाओं में उनकी हार का कारण यही तुष्टीकरण का बैग ही है। यही कारण है कि वे बार-बार हारते हैं।

इससे पहले, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने नए साल 2024 पर फिलिस्तीन के समर्थन में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट भी किया था। उन्होंने लिखा था, “जैसा कि हम एक नए वर्ष की शुरुआत का जश्न मनाते हैं और एक-दूसरे को शुभकामनाएं देते हैं कि प्रेम, शांति, हंसी और अच्छाई हमारे जीवन को भर दें। आइए हम गाजा में अपने भाइयों और बहनों को याद करें जो अपने जीवन, सम्मान और स्वतंत्रता के अधिकार पर सबसे अन्यायपूर्ण और अमानवीय हमले का सामना कर रहे हैं। जब हमारे बच्चे जश्न मना रहे होते हैं, तो उनके बच्चों की निर्दयता से हत्या की जा रही है।”

प्रियंका ने आगे कहा था, “दुनिया के तथाकथित नेता चुपचाप देखते रहते हैं और सत्ता और लालच की तलाश में बेफिक्र होकर आगे बढ़ते रहते हैं। फिर भी लाखों आम लोग हैं जो गाजा में हो रही भयानक हिंसा को रोकने की मांग करते हुए अपनी आवाज उठा रहे हैं और बहादुर दिल वाले ये लाखों लोग हमारे लिए नए कल की उम्मीद लेकर आए हैं। उनमें से एक बनें।”

सोशल मीडिया पर यूजरों ने क्या लिखा है

शिवम त्यागी नाम के एक यूजर ने सोशल मीडिया पर लिखा, ”प्रियंका गांधी फिलिस्तीन समर्थन का बैग लेकर पहुंची हैं संसद में, क्या कहना चाहेंगे आप?”

एक अन्य यूजर ने लिखा, ”आज संसद में प्रियंका गांधी फिलिस्तीन लिखा बैग लेकर पहुंचीं। मतलब साफ है कांग्रेस को इतनी दूर के मुस्लिमों की चिंता है, पड़ोसी हिंदू बांग्लादेशियों की नहीं। अभी भी नहीं पहचान पाए तो फिर कभी नहीं।”

पुरोहित नाम के यूजर ने लिखा, ”फिलिस्तीन के समर्थन में प्रियंका गांधी। लगता है ओवैसी के साथ गठबंधन हो सकता है।”

(समाचार एजेंसी आईएएनएस के इनपुट के साथ)

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा