Homeमनोरंजनकॉमेडियन स्वाती सचदेवा मां को लेकर किए गए मजाक पर विवादों में,...

कॉमेडियन स्वाती सचदेवा मां को लेकर किए गए मजाक पर विवादों में, क्या है मामला?

मुंबईः स्टैंड अप कॉमेडियन स्वाती सचदेवा द्वारा मां पर की गई टिप्पणी के चलते इंटरनेट पर विवादों के केंद्र में हैं। इससे पहले यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया को भी माता-पिता को लेकर की गई टिप्पणी के चलते भारी मुसीबत का सामना करना पड़ा था। 

स्टैंड-अप कॉमेडियन स्वाती सचदेवा ने हाल ही में एक कॉमेडी शो में घर में वाइब्रेटर मिलने पर मां की प्रतिक्रिया के बारे में बताया था। स्वाती सचदेवा की यह क्लिप इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गई।

सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

इसके बाद इसको लेकर सोशल मीडिया पर एक बार फिर से बहस छिड़ गई है कि क्या माता-पिता को लेकर ऐसी टिप्पणी करना सीमा लांघना नहीं है। सोशल मीडिया पर वायरल इस पोस्ट को लेकर लोग आपत्ति भी जता रहे हैं।

गौरतलब है कि बीते दिनों समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में यूट्यबूर रणवीर इलाहाबादिया ने माता-पिता को लेकर टिप्पणी की थी। इसके चलते उन दोनों को भारी विरोध का सामना करना पड़ा था। इसके बाद दोनों के खिलाफ एफआईआर भी हुई और पुलिस के सामने अपना पक्ष रखना पड़ा। विवाद के बीच समय रैना ने शो के सभी वीडियोज को यूट्यूब से हटा दिया था। 

वहीं, रणवीर इलाहाबादिया को भी कुछ दिनों के लिए अपना शो बंद करना पड़ा था। हालांकि, बाद में उसे सुप्रीम कोर्ट ने शुरू करने की अनुमति दी। इसके साथ ही अदालत ने इलाहाबादिया पर कुछ रोक भी लगाई है। इस विवाद के चलते दोनों को आनलाइन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर परेशानियों का सामना करना पड़ा था। 

लोग जता रहे हैं आपत्ति

स्वाती सचदेवा के मजाक ने एक बार फिर से कॉमेडी की सीमाओं को लेकर नई बहस छेड़ दी है। स्वाती ने एक कॉमेडी शो में मां को लेकर जो कॉमेडी की, उसे वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग आपत्ति जता रहे हैं और कॉमेडियन पर अश्लीलता फैलाने का आरोप लगा रहे हैं। 

वहीं, सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स कह रहे हैं कि क्या रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना के बाद स्वाती का अगला नंबर होगा? इसके अलावा कुछ लोग कह रहे हैं कि आज की पीढ़ी को क्या हो रहा है? 

हालिया समय रैना और रणवीर इलाहाबादिया विवाद के संबंध में समय रैना शुक्रवार को महाराष्ट्र की साइबर सेल के समक्ष बयान देने के लिए उपस्थित हुए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version