बोगोटाः दक्षिण अमेरिकी देश कोलंबिया में अगले साल चुनाव होने हैं। राजधानी बोगोटा में चुनाव प्रचार के दौरान राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार मिगुएल उरीबे को सिर में गोली मारी गई है। मिगुएल सीनेटर भी हैं। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल है।
इस संबंध में समाचार एजेंसी एएफपी ने पैरामेडिक्स के हवाले से लिखा है कि 39 वर्षीय विपक्षी सीनेटर को तीन बार गोली मारी गई। इनमें से दो गोली मिगुएल के सिर में मारी गई और एक घुटने में।
मिगुएल उरीब हैं सीनेटर
मिगुएल उरीबे टर्बे जो कि सीनेटर हैं। उनके पिता एक पत्रकार थे जिनकी साल 1991 में किडनैप कर हत्या कर दी गई थी। यह कोलंबिया का सबसे हिंसक दौर था।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के मुताबिक, मिगुएल एक सार्वजनिक सभा को संबोधित कर रहे थे तभी गोलियां चलनी शुरू हो गईं। वीडियो में अचानक से अफरातफरी मच जाती है। इसमें 3 से अधिक गोलियों की आवाजें सुनी जा सकती हैं। हालांकि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं हो सकी है।
Urgente
Aquí está el momento del atentado al Dr Miguel Uribe
Que dolor de Patria
Gobierno miserable !Imágenes sensibles pic.twitter.com/tA3VWGap5V
— Luis Aníbal Rincón Arguello. ® (@Rincon001A) June 7, 2025
सोशल मीडिया पर वायरल फोटोज में देखा जा सकता है कि मिगुएल पूरी तरह खून से लथपथ हैं। उनके सिर पर चोट लगी है और कई लोग उन्हें सहारा दे रहे हैं।
एसोसिएटेड प्रेस के मुताबिक, सीनेटर मिगुएल की स्थिति के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं प्राप्त हो सकी है। वहीं बोगोटा के मेयर कार्लोस गैलन ने एक्स पर जानकारी दी है कि मिगुएल आपातकाली स्वास्थ्य सेवाएं दी जा रही हैं और पूरे शहर के अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है कि जरूरत पड़ने पर वहां पर केस ट्रांसफर किया जा सकता है।
संदिग्ध को किया गया गिरफ्तार
मेयर गैलन ने कहा कि घटना के संबंध में एक संदिग्ध को भी गिरफ्तार किया गया है। वहीं कोलंबिया पुलिस प्रमुख कार्लोस ट्रिआना ने भी पुष्टि की कि इस हमले में कथित रूप से शामिल एक नाबालिग को पकड़ लिया गया है। उन्होंने बताया कि उसके पैर में चोट लगी है और एक बंदूक भी बरामद की गई है।
वहीं, इस घटना पर कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि जीवन का सम्मान करो। यह लाल रेखा है। इसके साथ ही उन्होंने मिगुएल के परिवार के प्रति समर्थन जताया है।