Friday, October 10, 2025
Homeमनोरंजनबड़े पर्दे पर दिखेगी सीएम योगी आदित्यनाथ की कहानी:'अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी...

बड़े पर्दे पर दिखेगी सीएम योगी आदित्यनाथ की कहानी:’अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी’ का फर्स्ट लुक जारी

मुंबई:’मैं योगी हूं और योगी ही रहूंगा…’ ये लाइन है उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर बन रही बायोपिक की। अपकमिंग फिल्म का टाइटल ‘अजेय : द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी’ है। निर्माताओं ने बुधवार को टीजर जारी कर फिल्म के बारे में जानकारी दी। फिल्म प्रोडक्शन हाउस सम्राट सिनेमैटिक्स ने टीजर को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “उसने सब त्याग दिया, लेकिन जनता ने उसे अपना बना लिया।”

टीजर में योगी आदित्यनाथ के जीवन और बदलाव की झलक

शेयर किए गए वीडियो में योगी आदित्यनाथ के जीवन और बदलाव की झलक को दिखाया गया है, जिसमें उनके आध्यात्मिक और राजनीतिक मार्ग को आकार देने वाले निर्णायक क्षणों को भी बारीकी के साथ दिखाया गया है। इसमें उनके शुरुआती वर्षों, नाथपंथी योगी के रूप में संन्यास लेने के उनके फैसले और एक राजनेता के रूप में उनके विकास को भी टीजर में उतारा गया है। ‘अजेय’ लेखक शांतनु गुप्ता की किताब ‘द मॉन्क हू बिकेम चीफ मिनिस्टर : द डेफिनिटिव बायोग्राफी ऑफ योगी आदित्यनाथ’ पर बनी है।

फिल्म की पहली झलक में ड्रामा, इमोशंस, एक्शन और त्याग का मिश्रण देखने को मिला। फिल्म में अभिनेता अनंत जोशी, योगी आदित्यनाथ की भूमिका निभाते नजर आएंगे। अनंत के साथ फिल्म में परेश रावल, दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’, अजय मेंगी, पवन मल्होत्रा, गरिमा सिंह, राजेश खट्टर भी अहम भूमिकाओं में हैं। फिल्म के बारे में निर्माता रितु मेंगी ने कहा, “योगी आदित्यनाथ का जीवन चुनौतियों, विषम परिस्थितियों और कई परिवर्तनों से भरा रहा। हमारी फिल्म उनके सफर को सिनेमा के रूप में आकर्षक तरीके से पेश करने के लिए तैयार है, जिसमें उन मुख्य घटनाओं को सामने लाया गया है, जिन घटनाओं ने उनकी जिंदगी में अहम भूमिका निभाई। ‘अजेय’ में बेहतरीन कलाकार हैं, जो मनोरंजक अंदाज में कहानी को पेश करते हैं। फिल्म की रिलीज को लेकर हम उत्साहित हैं।”

अजेय’ के निर्देशक रवींद्र गौतम

फिल्म का संगीत मीत ब्रदर्स ने तैयार किया है और इसकी कहानी दिलीप बच्चन झा और प्रियांक दुबे ने लिखी है। ‘अजेय’ के निर्देशक रवींद्र गौतम ने कहा, “हमारी फिल्म देश के युवाओं के लिए प्रेरणादायक है, जिसमें उत्तराखंड के एक गांव के साधारण मध्यम वर्ग से आए लड़के को दिखाया गया है, जो भारत के सबसे अधिक आबादी वाले राज्य (उत्तर प्रदेश) का मुख्यमंत्री बन जाता है। उनकी यात्रा दृढ़ संकल्प, विश्वास और नेतृत्व की है और हमने एक ऐसा अनुभव बनाने के लिए कड़ी मेहनत की है, जो उनके शानदार जीवन के साथ न्याय कर सके।” सम्राट सिनेमैटिक्स के बैनर तले रितु मेंगी ने फिल्म का निर्माण किया है। यह फिल्म इसी साल हिंदी के साथ तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा