Saturday, October 11, 2025
Homeभारतसीएम रेखा गुप्ता ने बीच सड़क रुकवाया काफिला, गाय को रोटी खिला...

सीएम रेखा गुप्ता ने बीच सड़क रुकवाया काफिला, गाय को रोटी खिला रहा था शख्स; दी खास नसीहत

नई दिल्ली: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता शनिवार को अपने काफिले के साथ कहीं जा रही थी कि सड़क पर उन्होंने ऐसा कुछ देखा जिसे देखकर वो रुक गईं। दरअसल, यहां सड़क के बीच एक व्यक्ति गाय को रोटी खिला रहा था। यह देखकर सीएम रुकीं और उन्होंने कार चालक से बात की। उन्होंने चालक से अनुरोध किया कि इस तरह बीच सड़क पर गायों को रोटी खिलाने से बचना चाहिए। सीएम ने कार चालक से नम्रता से अनुरोध किया कि वह ऐसा न करें, क्योंकि इससे यातायात में बाधा उत्पन्न होती है और दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ता है।

सीएम कार चालक से कही ये बात

उन्होंने कहा, “गायों की सेवा करना पुण्य का काम है, लेकिन सड़क पर खाना देने से जानवरों और लोगों दोनों के लिए खतरा पैदा होता है। कृपया इसे उचित स्थान पर करें। हमारी संस्कृति में गायों का विशेष स्थान है, लेकिन हमें यह भी सुनिश्चित करना होगा कि सड़कें सुरक्षित रहें। मैं सभी नागरिकों से अनुरोध करती हूं कि गायों को सड़क पर खाना देने के बजाय गौशालाओं या निर्धारित स्थानों पर उनकी देखभाल करें।”

यह कोई पहली बार नहीं है जब सीएम रेखा गुप्ता ने इस मुद्दे पर सक्रियता दिखाई है। कुछ दिन पहले हैदरपुर फ्लाईओवर पर भी उन्होंने अपने काफिले को रुकवाया था, जब सड़क पर आवारा गायें दिखी थीं। उस समय उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए थे कि आवारा पशुओं की समस्या को हल करने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं। उन्होंने गौशालाओं की व्यवस्था को मजबूत करने और सड़कों से पशुओं को हटाने के लिए प्रभावी योजनाएं लागू करने का आदेश दिया था।

आवारा पशुओं की समस्या 

दिल्ली में आवारा पशुओं की समस्या लंबे समय से चली आ रही है। सड़कों पर गायों का विचरण न केवल यातायात को प्रभावित करता है, बल्कि दुर्घटनाओं का कारण भी बनता है। सीएम रेखा गुप्ता ने इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए कई मौकों पर नागरिकों से सहयोग की अपील की है।

सीएम के इस कदम की कुछ लोग प्रशंसा कर रहे हैं, तो कुछ का कहना है कि सरकार को पहले गौशालाओं की स्थिति सुधारनी चाहिए। दिल्ली नगर निगम और संबंधित विभागों को अब इस दिशा में तेजी से काम करने की जरूरत है ताकि आवारा पशुओं की समस्या का स्थायी समाधान निकाला जा सके।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा