Friday, October 10, 2025
Homeभारतननकाना साहिब गुरुद्वारा पर ड्रोन अटैक और भारतीय महिला पायलट की गिरफ्तारी...

ननकाना साहिब गुरुद्वारा पर ड्रोन अटैक और भारतीय महिला पायलट की गिरफ्तारी के दावे निकले फर्जी, PIB ने खोले पोल

भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा सैन्य तनाव के बीच सोशल मीडिया पर अफवाहों और झूठे दावों का सिलसिला तेज़ हो गया है। भारतीय सेना द्वारा लगातार दिए जा रहे सशक्त जवाबों के बीच, डिजिटल मोर्चे पर भी भारत को अस्थिर करने की साजिशें सामने आ रही हैं।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के पीआईबी फैक्ट चेक ने कई ऐसे वायरल दावों की सच्चाई उजागर की है, जो पाकिस्तान समर्थित सोशल मीडिया अकाउंट्स के माध्यम से फैलाए जा रहे हैं।

ननकाना साहिब गुरुद्वारा पर ड्रोन अटैक का फर्जी दावा

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि भारत ने पाकिस्तान स्थित ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर ड्रोन हमला किया है। पीआईबी ने इस दावे को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि यह पूरी तरह भ्रामक और झूठा है।

फैक्ट चेक में कहा गया, “इस तरह के वीडियो सांप्रदायिक तनाव भड़काने के उद्देश्य से बनाए जाते हैं। कृपया सतर्क रहें और ऐसे वीडियो को आगे न बढ़ाएं।”

भारतीय महिला पायलट की गिरफ्तारी का झूठा दावा

एक पाकिस्तान समर्थक सोशल मीडिया हैंडल ने दावा किया कि भारतीय वायुसेना की स्क्वाड्रन लीडर शिवानी सिंह को पाकिस्तान ने गिरफ्तार कर लिया है।
PIB ने इसे फर्जी खबर बताते हुए स्पष्ट किया कि “स्क्वाड्रन लीडर शिवानी सिंह पूरी तरह सुरक्षित हैं और पाकिस्तान द्वारा उन्हें गिरफ्तार किए जाने का कोई प्रमाण नहीं है।”

दिल्ली एयरपोर्ट पर मिसाइल हमला? सच्चाई क्या है

इसी तरह एक सोशल मीडिया पर एक पुराने वीडियो को इस दावे के साथ फैलाया जा रहा है कि दिल्ली एयरपोर्ट पर पाकिस्तान ने मिसाइल हमला किया है और यह उसी हमले का दृश्य है। पीआईबी ने इस दावे को फर्जी बताया और कहा कि यह वीडियो अगस्त 2024 में यमन के अदन शहर में एक गैस स्टेशन में हुए धमाके का है।  इसका भारत-पाकिस्तान की मौजूदा स्थिति से कोई संबंध नहीं है।

क्या पाकिस्तान ने भारतीय S-400 सिस्टम तबाह किया? जानिए सच

सोशल मीडिया पर फर्जी खबरें यहीं तक सीमित नहीं हैं। कुछ सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान ने भारत का S-400 एयर डिफेंस सिस्टम नष्ट कर दिया है। पीआईबी ने इसे भी पूरी तरह गलत बताया। पीआईबी ने स्पष्ट किया कि यह दावा पूरी तरह फर्जी है। S-400 सिस्टम के नष्ट होने या क्षतिग्रस्त होने की कोई पुष्टि नहीं है।  ऐसे दावे पूरी तरह बेबुनियाद और भ्रामक हैं।

भारत के पावर ग्रिड पर साइबर अटैक का फर्जी दावा

एक अन्य वायरल पोस्ट में कहा गया कि पाकिस्तान के साइबर हमले के चलते भारत का 70% बिजली ग्रिड ठप हो गया है। पीआईबी ने इस दावे की भी पुष्टि करते हुए इसे पूरी तरह मनगढ़ंत और बेबुनियाद बताया। पीआईबी ने कहा, “इस तरह के भ्रामक दावे सोशल मीडिया पर गलत सूचना फैलाने और नागरिकों में डर पैदा करने के उद्देश्य से किए जा रहे हैं।”

सावधानी ही सुरक्षा है

पीआईबी और केंद्र सरकार ने नागरिकों से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर प्राप्त किसी भी सूचना को सत्यापित किए बिना आगे न बढ़ाएं। इस तरह के फर्जी दावे राष्ट्रीय सुरक्षा और सामाजिक सद्भाव को नुकसान पहुंचा सकते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा