Thursday, October 9, 2025
Homeभारत‘सभी धर्मों का सम्मान करता हूं’, भगवान विष्णु पर टिप्पणी के बाद...

‘सभी धर्मों का सम्मान करता हूं’, भगवान विष्णु पर टिप्पणी के बाद आलोचनाओं में घिरे CJI बी आर गवई क्या बोले?

सीजेआई बी आर गवई ने कहा कि वह सभी धर्मों का सम्मान करते हैं। इससे पहले एक याचिका की सुनवाई के दौरान उनकी टिप्पणी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी।

नई दिल्लीः जस्टिस बीआर गवई ने मध्य प्रदेश के एक मंदिर में क्षतिग्रस्त भगवान विष्णु की मूर्ति की पुनर्स्थापना से जुड़ी एक सुनवाई के दौरान टिप्पणी की थी, जिसको लेकर उन्हें आलोचनाएं झेलनी पड़ीं। आलोचना के जवाब में उन्होंने 18 सितंबर (गुरुवार) को यह स्पष्ट किया कि उनकी टिप्पणी को गलत तरीके से पेश किया गया। इस दौरान उन्होंने जोर देकर कहा कि वह “सभी धर्मों का सम्मान करते हैं।”

एक अन्य मामले में सुनवाई के दौरान सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि आज के समय में प्रत्येक क्रिया पर सोशल मीडिया की असंगत प्रतिक्रिया होती है। वहीं, वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने सोशल मीडिया को “एक बेलगाम घोड़ा” कहा जिसे वश में नहीं किया जा सकता।

बी आर गवई ने क्या टिप्पणी की थी?

बीते मंगलवार को सीजेआई की अध्यक्षता वाली पीठ ने जावरी मंदिर में सात फुट की मूर्ति की पुनर्स्थापना की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया और कहा कि यह मामला भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) के अधिकार क्षेत्र में आता है।

पीठ ने इस याचिका पर सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता से कहा “यह शुद्ध रूप से प्रचार हित याचिका है। जाइए और भगवान से ही कुछ करने के लिए कहिए। आप कहते हैं कि आप भगवान विष्णु के कट्टर भक्त हैं। इसलिए अब जाइए और प्रार्थना कीजिए।”

यह भी पढ़ें – ‘वोटों को ऑनलाइन नहीं हटा सकते’, चुनाव आयोग ने राहुल गांधी के आलंद ‘वोट चोरी’ के आरोपों को बताया बेबुनियाद

गुरुवार को हुई सुनवाई के दौरान मुख्य न्यायाधीश ने कहा “किसी ने मुझे बताया कि मैंने जो टिप्पणियां की थीं, वे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी गई हैं…मैं सभी धर्मों का सम्मान करता हूं।”

तुषार मेहता और कपिल सिब्बल ने क्या कहा?

सोशल मीडिया पर हो रही टिप्पणियों की आलोचना करते हुए सॉलिसिटर जनरल ने कहा कि यह गंभीर है। उन्होंने कहा कि हम न्यूटन के नियम को जानते थे कि प्रत्येक क्रिया की समान प्रतिक्रिया होती है लेकिन अब प्रत्येक क्रिया की सोशल मीडिया पर असमान प्रतिक्रिया हो रही है।

इस बीच सिब्बल ने कहा कि हम हर दिन इसे झेलते हैं, यह एक बेलगाम घोड़ा है जिसे नियंत्रित करने का कोई तरीका नहीं है।

सीजेआई बी आर गवई की टिप्पणी सोशल मीडिया पर जब वायरल हुई तो यूजर्स ने इनकी आलोचना करते हुए कहा कि इससे धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। कुछ ने तो उन्हें हटाने तक की मांग की।

यह भी पढ़ें – पीएम मोदी ने नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री सुशीला कार्की से फोन पर की बात, भारत के अटूट समर्थन की बात कही

वहीं, कई वकीलों ने भी मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखकर उनसे स्पष्टीकरण जारी करने और अपनी टिप्पणी वापस लेने का अनुरोध किया था।

इस मामले में विश्व हिंदू परिषद ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर टिप्पणी करते हुए लिखा था कि हम सब का यह भी कर्त्तव्य है कि अपनी वाणी में संयम रखें। इस पोस्ट में विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष आलोक कुमार के हवाले से यह भी कहा गया कि “हमको लगता है कि मुख्य न्यायाधीश की मौखिक टिप्पणी ने हिन्दू धर्म की आस्थाओं का उपहास उड़ाया गया है। अच्छा होगा अगर इस तरह की टिप्पणी करने से बचा जाए।”

अमरेन्द्र यादव
अमरेन्द्र यादव
लखनऊ विश्वविद्यालय से राजनीति शास्त्र में स्नातक करने के बाद जामिया मिल्लिया इस्लामिया से पत्रकारिता की पढ़ाई। जागरण न्यू मीडिया में बतौर कंटेंट राइटर काम करने के बाद 'बोले भारत' में कॉपी राइटर के रूप में कार्यरत...सीखना निरंतर जारी है...
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा