Friday, October 10, 2025
Homeभारतचंडीगढ़ एयरपोर्ट पर भाजपा नेता कंगना रनौत को CISF महिला गार्ड ने...

चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर भाजपा नेता कंगना रनौत को CISF महिला गार्ड ने जड़ा थप्पड़, आरोपी सुरक्षाकर्मी सस्पेंड

चंडीगढ़: बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ की महिला गार्ड ने थप्पड़ जड़ दिया। बदसलूकी की घटना गुरुवार को तीन बजकर 40 मिनट के आसपास हुई है।

कंगना को थप्पड़ मारने वाली गार्ड का नाम कुलविंदर कौर बताया जा रहा है। घटना के बाद कंगना ने एक वीडियो जारी किया है और इसकी पुष्टि भी की है।

वीडियो में उन्हें किसान आंदोलन का भी जिक्र करते हुए देखा गया है। कंगना ने वीडियो के अंत में कहा कि पंजाब में जो आतंकवाद और उग्रवाद बढ़ रहा है वे इसे लेकर चिंता में हैं।

मामले में सीआईएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि अर्धसैनिक बल ने स्थानीय पुलिस स्टेशन में महिला गार्ड के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। हालांकि थप्पड़ जड़ने वाली महिला सुरक्षाकर्मी कुलविंदर कौर को सस्पेंड भी कर दिया गया है।

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, कंगना बीजेपी मीटिंग में शामिल होने के लिए विस्तारा एयरलाइंस की फ्लाइट से दिल्‍ली आ रही थीं। जब वह बोर्डिंग के लिए जा रही थी, इस दौरान वहां ड्यूटी पर तैनात कुलविंदर कौर ने उन्हें थप्पड़ मार दिया।

कंगना ने महिला गार्ड के खिलाफ शिकायत की और कार्रवाई करने की मांग की है। हालांकि, मामले को लेकर अभी और जानकारी सामने आना बाकी है।

कंगाना का बयान भी आया है सामने

चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ की महिला गार्ड द्वारा थपड़ मारे जाने के बाद अभिनेत्री व बीजेपी सांसद कंगना रनौत की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि वो बिल्कुल सेफ हैं।

कंगना रनौत ने अपने बयान में कहा, “मुझे मेरे शुभचिंतकों और मीडिया की ओर से कई फोन कॉल आ रहे हैं। सबसे पहले तो मैं आपको बता दूं कि मैं बिल्कुल सुरक्षित हूं। मैं पूरी तरह से ठीक हूं।

कंगना ने आगे कहा, “आज चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर जो कुछ भी हुआ, वो सिक्योरिटी चेकिंग के दौरान हुआ, वहां मैं सिक्योरिटी चेक करते हुए जैसे ही निकली, तो वहां मौजूद एक महिला सिक्योरिटी गार्ड मेरी ओर आई और मेरे फेस पर हिट किया। इसके बाद मुझे गालियां देने लगीं।”

पंजाब में बढ़ रहे आतंकवाद और उग्रवाद से हैं चिंतित-कंगना

मामले में बोलते हुए अभिनेत्री ने कहा कि, “इसके बाद मैंने उनसे पूछा कि आपने ऐसा क्यों किया? उन्होंने कहा कि मैं किसान आंदोलन का समर्थन करती हूं। मैं बिल्कुल सुरक्षित हूं, लेकिन मेरी एक चिंता है कि जो आतंकवाद और उग्रवाद पंजाब में बढ़ रहा है, हम उसे कैसे हैंडल करेंगे।”

घटना पर प्रतिक्रिया भी आई है सामने

मामले में प्रतिक्रिया देते हुए महिला अधिकार निकाय प्रमुख रेखा शर्मा ने थप्पड़ मारने वाले सीआईएसएफ कांस्टेबल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। यही नहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री नायाब सैनी ने इस घटना को ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ बताया है।

सैनी ने कहा है कि मामले की जांच चल रही है और अगर ऐसा किसी ने किया होगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

कौन है कुलविंदर कौर

सीआईएसएफ कांस्टेबल कुलविंदर कौर वही महिला गार्ड है जिसने कंगना को थप्पड़ मारा है। वह कथित तौर पर पंजाब के सुल्तानपुर लोधी की रहने वाली है। दावा है कि वह पंजाब के एक स्थानीय किसान नेता शेर सिंह की बहन हैं।

मामले में बोलते हुए महिला गार्ड ने बताया कि 2020 और 21 के किसान आंदोलन के विरोध प्रदर्शन के दौरान दिल्ली की सीमाओं पर डेरा डालने वालों में से उनकी एक मां भी थी। उसकी मां उस विरोध प्रदर्शन की हिस्सा थी।

कंगना के बयान पर गार्ड ने क्या कहा

महिला गार्ड ने बताया कि कंगना ने उस समय बयान दिया था कि सौ रुपए के लिए किसान वहां बैठें हैं। सुरक्षाकर्मी ने यह भी क्या कि क्या कंगना वहां जाकर बैठेंगी।

बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 में मंडी सीट से कंगना रनौत ने कांग्रेस के प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह को पटखनी देते हुए जीत का पताका फहराया है। वहां से जीत के बाद कंगना दिल्ली आ रही थी जब चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर उनके साथ ये घटना हुई।

समाचार एजेंसी आईएएनएस के इनपुट के साथ

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा