Friday, October 10, 2025
HomeरोजगारCISF कांस्टेबल ट्रेड्समैन भर्ती 2025: 1161 पदों पर वैकेंसी, आवेदन प्रक्रिया और...

CISF कांस्टेबल ट्रेड्समैन भर्ती 2025: 1161 पदों पर वैकेंसी, आवेदन प्रक्रिया और पात्रता

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने 2025 के लिए 1161 कांस्टेबल/ट्रेड्समैन पदों पर भर्ती की घोषणा की है। यह भर्ती 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए है, जो सरकारी सुरक्षा बल में अपना करियर बनाना चाहते हैं। इच्छुक उम्मीदवार 5 मार्च से 3 अप्रैल 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती में पुरुषों के लिए 945, महिलाओं के लिए 103 और भूतपूर्व सैनिकों (ESM) के लिए 113 पद आरक्षित हैं।

रिक्तियों का विवरण और पात्रता मानदंड

CISF द्वारा विभिन्न ट्रेड्स के लिए पद निकाले गए हैं, जिनमें कांस्टेबल कुक के लिए 493, वॉशरमैन के लिए 262, नाई के लिए 199, स्वीपर के लिए 152 और ट्रेलर के लिए 23 पद शामिल हैं। इसके अलावा, कारपेंटर और मोची के लिए 9-9, इलेक्ट्रीशियन और माली के लिए 4-4, पेंटर और एमपी अटेंडेंट के लिए 2-2, जबकि वेल्डर और चार्ज मैकेनिक के लिए 1-1 पदों पर भर्तियां होंगी।

पात्रता की बात करें तो उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना आवश्यक है। आईटीआई (ITI) पास उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी। आयु सीमा 1 अगस्त 2025 तक 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए। ओबीसी उम्मीदवारों को 3 साल और एससी/एसटी उम्मीदवारों को 5 साल की छूट मिलेगी।

चयन प्रक्रिया और परीक्षा पैटर्न

CISF कांस्टेबल भर्ती में चयन कई चरणों में होगा। सबसे पहले शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) होगी, जिसमें उम्मीदवारों को दौड़, लंबी कूद और ऊंची कूद जैसी परीक्षाओं से गुजरना होगा। इसके बाद शारीरिक मानक परीक्षण (PST) होगा, जिसमें ऊंचाई, वजन और छाती की माप की जांच की जाएगी। इन दोनों परीक्षाओं में सफल होने वाले उम्मीदवारों के दस्तावेजों की जांच की जाएगी।

लिखित परीक्षा में सामान्य ज्ञान, गणित, तार्किक क्षमता, अंग्रेजी और हिंदी से संबंधित प्रश्न होंगे। परीक्षा में बहुविकल्पीय (MCQ) प्रश्न पूछे जाएंगे। इसके बाद मेडिकल परीक्षा होगी, जिसमें उम्मीदवारों के स्वास्थ्य मानकों की जांच की जाएगी।

वेतनमान और आवेदन शुल्क

CISF कांस्टेबल भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को ₹21,700 से ₹69,100 प्रति माह वेतन मिलेगा। इसके अलावा, उन्हें अन्य सरकारी भत्ते भी दिए जाएंगे। आवेदन शुल्क सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ₹100 रखा गया है, जबकि एससी, एसटी और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन निःशुल्क होगा।

कैसे करें आवेदन

इच्छुक उम्मीदवारों को CISF की आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.cisf.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा। आवेदन करने के लिए सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा, फिर लॉगिन करके आवेदन फॉर्म भरना होगा। उम्मीदवारों को अपने दस्तावेज़ अपलोड करने होंगे और ऑनलाइन शुल्क भुगतान करना होगा। आवेदन फॉर्म जमा करने से पहले सारी जानकारी को ध्यान से जांच लें। आवेदन करने की अंतिम तिथि 3 अप्रैल 2025 है, इसलिए समय रहते आवेदन करें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा