Friday, October 10, 2025
Homeभारतचिराग पासवान के पास है 2.68 करोड़ रुपए की संपत्ति, जानें किन...

चिराग पासवान के पास है 2.68 करोड़ रुपए की संपत्ति, जानें किन 6 कंपनियों के हैं शेयर होल्डर व डायरेक्टर?

बिहार के हाजीपुर लोकसभा सीट से दिवंगत पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान चुनाव लड़ रहे हैं। गुरुवार ( 2 मई) को उन्होंने अपना नामांकन दाखिल कर दिया। चुनावी हलफनामे के मुताबिक, लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान के पास 2.68 करोड़ रुपये मूल्य की चल और अचल संपत्ति है।

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के प्रत्याशी चिराग ने निर्वाचन अधिकारी के समक्ष गुरुवार नामांकन पत्रों के साथ एक हलफनामा दाखिल किया। चिराग ने इसमे बताया है कि उनके पास 1.66 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 1.02 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है।

चिराग के पास 42 हजार रुपये नकद, तीन बैंक खातों में है 77.90 लाख रुपए

हलफनामे के मुताबिक, उनके पास 42 हजार रुपये नकद और तीन बैंक खाते भी हैं। इन बचत खातों में 77.90 लाख रुपए हैं। चिराग के पास एक टोयोटा फॉर्च्यूनर समेत कुल 35 लाख रुपए मूल्य की 2 गाड़ियां हैं। इसके अलावा उनके पास 14.40 लाख रुपये के सोने के आभूषण भी हैं।

चिराग के पास पटना में 1.02 करोड़ रुपये का घर

हलफनामे के मुताबिक, चिराग की अचल संपत्ति में पटना में स्थित 1.02 करोड़ रुपये का घर भी शामिल है। उनके पास कोई अन्य अचल संपत्ति नहीं है। चिराग ने हलफनामे में 6 निजी कंपनियों का जिक्र किया है जिसके वे निदेशक और शेयरधारक हैं।

चिराग पासवान इन 6 कंपनियों के हैं शेयर होल्डर व डायरेक्टर हैं

चिराग ऐक्वा विंट्रेड प्राइवेट लिमिटेड, संकटमोचन मर्केटाइल प्राइवेट लिमिटेड, डिवाइन डिस्ट्रीब्यूटर्स प्राइवेट लिमिटेड, स्ट्रॉन्ग पिलर प्राइवेट लिमिटेड, प्राप्यम इंडिया लिमिटेड और सीएसपी स्पोर्ट्स मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड के शेयर धारक व निदेशक हैं। चिराग ने इन कंपनियों में 35.91 लाख रुपए का निवेश किया है।

हलफनामे में चिराग ने अपनी शिक्षा के बारे में भी जानकारी दी है। इसके मुताबिक चिराग ने बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी से बीटेक की पढ़ाई की है। हालांकि वह सिर्फ सेकेंड सेमेस्टर तक ही पढ़ाई कर सके। चिराग के पिता और दिवंगत नेता राम विलास पासवान ने 9 बार हाजीपुर लोकसभा सीट पर जीत हासिल की थी। नामांकन दाखिल करने से पहले चिराग पासवान ने अपनी माँ के साथ अपने पिता रामविलास पासवान की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद रोड शो करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन किया।

हाजीपुर में 5वें चरण में 20 मई को मतदान

चिराग पासवान ने कहा कि वह पहली बार अपने पिता रामविलास पासवान की गैरमौजूदगी में नामांकन दाखिल कर रहे हैं। नामांकन के बाद चिराग अपने समर्थकों के साथ संस्कृत महाविद्यालय मैदान पहुंचे और जनसभा को संबोधित किया। लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में हाजीपुर लोकसभा सीट पर 20 मई को मतदान होगा।

हाजीपुर लोकसभा सीट पर चिराग का राजद के शिवचंद्र से मुकाबला

बता दें कि हाजीपुर में चिराग पासवान से सीधा मुकाबला राजद प्रत्याशी शिवचंद्र राम से है। वैशाली जिले के महुआ विधानसभा से विधायक रह चुके शिवचंद्र राम की पहचान दलित नेता के रूप में होती है। दलित समाज के रविदास जाति से आने वाले राम का कहना है कि यह चुनाव अन्य चुनावों से अलग है। आईएएनस से बात करते हुए उन्होंने कहा कि राजद इस चुनाव में नौकरी और विकास के मुद्दे पर चुनाव मैदान में उतरी है और इन मुद्दों को जनता पसंद कर रही है।

‘चुनाव में लड़ाई 17 महीने बनाम 17 साल की’

बिहार के पूर्व मंत्री राम ने कहा कि इस चुनाव में लड़ाई 17 महीने बनाम 17 साल की है। राम ने तेजस्वी यादव को ‘नौकरी मैन ऑफ इंडिया ‘ बताते हुए कहा कि उन्होंने 17 महीने की सरकार में रहते हुए पांच लाख से अधिक नौकरियां बिहार में दिलवाई। बिहार के लोगों में आज तेजस्वी की पहचान नौकरी देने वाले नेता के तौर पर होने लगी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा