Homeविश्वट्रंप के टैरिफ पर विश्व व्यापार संगठन में मुकदमा दर्ज कराएगा चीन

ट्रंप के टैरिफ पर विश्व व्यापार संगठन में मुकदमा दर्ज कराएगा चीन

बीजिंग: चीनी वस्तुओं पर टैरिफ लगाने के अमेरिकी आदेश को लेकर चीन ने तीखा विरोध दर्ज कराया है। रविवार को वाणिज्य मंत्रालय ने कहा कि चीन विश्व व्यापार संगठन में मुकदमा दायर करेगा और अपने हितों की रक्षा के लिए उचित जवाबी कदम उठाएगा। 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मंत्रालय ने कहा, “अमेरिका की ओर से एकतरफा टैरिफ वृद्धि विश्व व्यापार संगठन के नियमों का गंभीर उल्लंघन है। यह कदम न केवल अमेरिका के अपने मुद्दों को हल करने में नाकाम है बल्कि चीन-अमेरिका के सामान्य आर्थिक और व्यापार सहयोग को भी बाधित करता है। चीन [अमेरिकी निर्णय] का कड़ा विरोध करता है और इससे बेहद असंतुष्ट है।”

बयान में कहा गया, “हमें उम्मीद है कि अमेरिका अन्य देशों के खिलाफ टैरिफ की धमकियों का सहारा लेने के बजाय फेंटेनाइल (घातक ड्रग्स) जैसे अपने घरेलू मुद्दों पर एक वस्तुपरक और तर्कसंगत दृष्टिकोण अपनाएगा।”

रविवार को एक बयान में, चीनी विदेश मंत्रालय ने फेंटेनाइल के अवैध उत्पादन को नियंत्रित करने के बीजिंग के प्रयासों का जिक किया।

फेंटेनाइल है अमेरिका की समस्या

विदेश मंत्रालय ने कहा, “फेंटेनल संकट संयुक्त राज्य अमेरिका की समस्या है और मानवीय चिंता के कारण चीन ने इस मुद्दे से निपटने के लिए अमेरिकी प्रयासों का समर्थन किया है। चीन और अमेरिका ने ड्रग्स के खिलाफ सहयोग किया है, जिसके महत्वपूर्ण और व्यापक रूप से मान्यता प्राप्त परिणाम सामने आए हैं।”

चीनी विदेश मंत्रालय ने कहा, “हम अमेरिका से अपने गलत कार्यों को सुधारने, द्विपक्षीय एंटी ड्रग्स सहयोग में कड़ी मेहनत से हासिल की गई प्रगति की रक्षा करने और चीन-अमेरिका संबंधों के स्थिर, स्वस्थ और सतत विकास को बढ़ावा देने का आग्रह करते हैं।”

बता दें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार (1 फरवरी) को एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए, जिसमें मेक्सिको से आने वाले सामानों पर 25% टैरिफ लगाया गया। कनाडा से आने वाले सामानों पर भी 25% टैरिफ लगाया गया है, लेकिन कनाडा के ऊर्जा संसाधनों पर 10% टैरिफ ही लगेगा। इस ऑर्डर में चीन से आयात पर भी 10% टैरिफ लगाया गया है।

अवैध इमिग्रेशन को लेकर उठाया सवाल

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि यह कदम अवैध इमिग्रेशन और ड्रग्स तस्करी के बारे में उनकी चिंताओं को लेकर उठाया गया है। रिपब्लिकन नेता ने इन दो मुख्य मुद्दों को अपने चुनावी अभियान का आधार बनाया था।

शनिवार को एक्स पर एक बयान में व्हाइट हाउस ने कहा, “चीन, मैक्सिको और कनाडा को संयुक्त राज्य अमेरिका में ड्रग्स की बाढ़ को रोकने के उनके वादों के लिए जवाबदेह ठहराने के लिए आज की टैरिफ घोषणा आवश्यक है।”

ट्रम्प ने अपने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया: “यह अंतरराष्ट्रीय आपातकालीन आर्थिक शक्ति अधिनियम (आईईईपीए) के माध्यम से किया गया, क्योंकि अवैध विदेशियों और घातक ड्रग्स, जिनमें फेंटेनाइल भी शामिल है, से हमारे नागरिकों की मृत्यु का बड़ा खतरा था।”

टैरिफ एक घरेलू कर है जो देश में प्रवेश करने वाले सामानों पर लगाया जाता है, जो आयात के मूल्य के अनुपात में होता है।

(यह खबर आईएएनएस समाचार एजेंसी की फीड द्वारा प्रकाशित है। इसका शीर्षक बोले भारत न्यूज डेस्क द्वारा दिया गया है।)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version