Friday, October 10, 2025
Homeविश्वचिली और अर्जेंटीना के तटों पर 7.4 तीव्रता का भूकंप, चिली ने...

चिली और अर्जेंटीना के तटों पर 7.4 तीव्रता का भूकंप, चिली ने जारी किया सूनामी अलर्ट

सैंटियागोः दक्षिणी चिली और अर्जेंटीना के तटों पर शुक्रवार को 7.4 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप दर्ज किया गया। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) के अनुसार, भूकंप का केंद्र समुद्र में था, जो अर्जेंटीना के शहर उशुआइया से 219 किलोमीटर दक्षिण में स्थित है। हालांकि, प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, अब तक किसी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है।

भूकंप के बाद चिली की सरकार ने देश के सबसे दक्षिणी इलाके मैगजेलानिस (Magallanes) क्षेत्र के लिए सूनामी अलर्ट जारी किया है। चिली की राष्ट्रीय आपदा रोकथाम एवं प्रतिक्रिया सेवा (SENAPRED) ने सार्वजनिक सूचना जारी कर कहा है, “सूनामी अलर्ट के कारण मैगजेलानिस तटीय क्षेत्रों को खाली कर सुरक्षित स्थानों की ओर जाने के आदेश दिए गए हैं।”

इसके साथ ही चिली अंटार्कटिक क्षेत्र में समुद्र तटों को पूरी तरह खाली करने का भी निर्देश दिया गया है।

चिली के राष्ट्रपति गैब्रियल बोरिक ने क्या कहा?

चिली के राष्ट्रपति गैब्रियल बोरिक ने सोशल मीडिया मंच एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, संभावित आपात स्थितियों से निपटने के लिए सभी संसाधन तैयार हैं। अभी हमारी जिम्मेदारी है कि हम सतर्क रहें और अधिकारियों के निर्देशों का पालन करें।” उन्होंने कहा कि मैगजेलानिस क्षेत्र के सभी तटीय इलाकों से तत्काल लोगों को हटाया जा रहा है।

इस बीच, अर्जेंटीना के शहर उशुआइया- जिसे दुनिया का सबसे दक्षिणी शहर माना जाता है- में भूकंप के झटके महसूस किए गए, लेकिन स्थानीय प्रशासन के मुताबिक वहां किसी तरह की क्षति या निकासी की जरूरत नहीं पड़ी।

स्थानीय सरकार ने बयान में कहा कि भूकंप का प्रभाव मुख्य रूप से उशुआइया में महसूस किया गया, जबकि प्रांत के अन्य क्षेत्रों में यह हल्का रहा। ऐसे मौकों पर सबसे जरूरी है कि लोग शांति बनाए रखें।” यह भूकंप दक्षिणी अंटार्कटिक जल क्षेत्र में आया, जहां से सूनामी की आशंका जताई जा रही है। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा