Friday, October 10, 2025
Homeभारतछत्तीसगढ़ नगर निकाय चुनाव में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत, रायगढ़ में चाय...

छत्तीसगढ़ नगर निकाय चुनाव में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत, रायगढ़ में चाय बेचने वाले जीवर्धन चौहान बने मेयर

रायपुर: छत्तीसगढ़ नगर निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने जबरदस्त जीत दर्ज करते हुए सभी 10 मेयर पदों पर कब्जा जमाया। शनिवार को घोषित हुए नतीजों में बीजेपी ने कांग्रेस का पूरी तरह से सफाया कर दिया। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इसे छत्तीसगढ़ बीजेपी के लिए ऐतिहासिक दिन करार दिया और जनता का आभार व्यक्त किया।

नगर निकाय चुनाव में बीजेपी का परचम

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने चुनावी नतीजों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “यह छत्तीसगढ़ बीजेपी और राज्य सरकार के लिए ऐतिहासिक दिन है। बीजेपी ने नगर निकाय चुनावों में ऐतिहासिक जीत हासिल की है, हमारे उम्मीदवारों ने सभी 10 सीटों पर भारी अंतर से जीत दर्ज की है। कांग्रेस का पूरी तरह सफाया हो गया है, उन्हें एक भी सीट नहीं मिली। हम सभी मतदाताओं का बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में विश्वास जताने के लिए धन्यवाद देते हैं।”

बीजेपी की इस बड़ी जीत के बाद पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने छत्तीसगढ़ बीजेपी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को फोन कर बधाई दी। उन्होंने इसे राज्य में चल रही “डबल इंजन सरकार की जनहितैषी और आदिवासी-समर्थक योजनाओं” में जनता के अटूट विश्वास का प्रतीक बताया।

चाय बेचने वाले जीवर्धन चौहान बने रायगढ़ के मेयर

छत्तीसगढ़ निकाय चुनावों में रायगढ़ नगर निगम का परिणाम सबसे ज्यादा चर्चा में रहा, जहां जनता ने चाय बेचने वाले जीवर्धन चौहान को अपना मेयर चुना। पिछले दिनों सीएम विष्णु देव भी उनकी दुकान पर पहुंचे थे और चाय बनाई थी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर छाया रहा। चौहान की यह ऐतिहासिक जीत आम जनता के भरोसे और मेहनत की मिसाल बनी। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने इसे ऐतिहासिक जीत करार देते हुए कहा कि “रायगढ़ में बीजेपी और जीवर्धन चौहान की जीत जनता की उम्मीदों की जीत है।”

जीवर्धन चौहान 1996 से बीजेपी से जुड़े हैं और पिछले तीन दशकों से जमीनी स्तर पर पार्टी के लिए काम कर रहे हैं। जनवरी 2024 में बीजेपी ने उन्हें रायगढ़ मेयर पद का उम्मीदवार घोषित किया था। 6 जनवरी 1979 को जन्मे चौहान ने अपना करियर माल धक्का के पास एक ठेले पर चाय और पान बेचकर शुरू किया था। वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से भी जुड़े रहे हैं और समाज सेवा में सक्रिय भूमिका निभाते रहे हैं।

“यकीन नहीं हुआ कि मुझे उम्मीदवार बनाया गया”

जीत के बाद चौहान ने कहा, “जब मुझे पता चला कि एक चाय बेचने वाले को रायगढ़ मेयर पद का उम्मीदवार बनाया गया है, तो मुझे यकीन नहीं हुआ। मैं लंबे समय से संघ से जुड़ा हुआ हूं। मैं अपनी खुशी को रोक नहीं पा रहा हूं। मैं संघ, बीजेपी और विधायक ओपी चौधरी का आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने मुझ जैसे गरीब व्यक्ति को यह मौका दिया।”

बीजेपी में लंबी पारी

जीवर्धन चौहान 1998 में वार्ड अध्यक्ष बने थे और 2004 में भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) की नगर कार्यकारिणी में शामिल हुए थे। 2005 में उन्हें नगर मंत्री बनाया गया, इसके बाद वे भाजयुमो नगर इकाई के उपाध्यक्ष और नगर महामंत्री भी बने। 2011 में उन्हें नगर अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई। पिछले कुछ वर्षों में उन्होंने लोकसभा, विधानसभा और नगर निगम चुनावों में शक्ति केंद्र कॉर्डिनेटर के रूप में अहम भूमिका निभाई थी।

छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव के लिए 11 फरवरी को वोट डाले गए थे। कुल 72.19% मतदान हुआ। कोरिया और गरियाबंद जिलों में सबसे ज्यादा 84.97% और 84.65% मतदान दर्ज किया गया था, जबकि बिलासपुर और रायपुर में सबसे कम 51.37% और 52.75% मतदान हुआ था। राज्य में कुल 44,90,360 मतदाता थे, जिनमें 22,08,625 पुरुष, 22,81,226 महिलाएं और 509 थर्ड जेंडर व्यक्ति शामिल थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा