Friday, October 10, 2025
Homeभारतछत्तीसगढ़ शराब घोटाला: चैतन्य बघेल की बढ़ी मुश्किलें, 14 दिन की न्यायिक...

छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: चैतन्य बघेल की बढ़ी मुश्किलें, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए

रायपुरः छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। ईडी की हिरासत खत्म होने के बाद चैतन्य बघेल को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को गिरफ्तार किया था। पूछताछ के लिए उन्हें पांच दिनों की ईडी रिमांड पर भेजा गया था। रिमांड खत्म होने के बाद केंद्रीय जांच एजेंसी ने मंगलवार को चैतन्य बघेल को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

प्रवर्तन निदेशालय के वकील डॉ. सौरभ पांडेय ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी द्वारा चैतन्य बघेल के खिलाफ जांच की जा रही है। पहले उनके घर में सर्च किया गया और फिर उन्हें गिरफ्तार किया गया। 18 जुलाई को ईडी को चैतन्य बघेल की पांच दिनों की रिमांड मिली थी। जांच के दौरान उनसे बहुत सारे सवाल किए गए और बहुत सारे डॉक्यूमेंट कंफर्म कराए गए। जांच को आगे बढ़ाना है। फिलहाल, पूछताछ के लिए कुछ खास नहीं था, इसलिए अदालत से उनको न्यायिक हिरासत में भेजने की अपील की गई। 

उन्होंने कहा कि अगर आगे जरूरत पड़ेगी तो कोर्ट से अनुमति लेकर जेल में पूछताछ की जाएगी।

चैतन्य बघेल के वकील फैजल रिजवी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि ईडी ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत मांगी थी। तीन तथ्यों पर बिना समन दिए उनको गिरफ्तार किया गया। यह पहला मामला है, जिसमें बिना नोटिस गिरफ्तारी हुई है। चैतन्य बघेल को फिर 4 अगस्त को कोर्ट में पेश किया जाएगा। सेंट्रल जेल में उनकी सुरक्षा को लेकर आवेदन लगाया गया है। परिजनों और वकीलों को तय समय के अनुसार मिलने की अनुमति है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा