Saturday, December 6, 2025
Homeभारतछत्तीसगढ़ः दंतेवाड़ा जिले में 65 लाख के 27 ईनामी सहित 37 माओवादियों...

छत्तीसगढ़ः दंतेवाड़ा जिले में 65 लाख के 27 ईनामी सहित 37 माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में 27 ईनामी सहित 37 माओवादियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया है। इनकी संयुक्त ईनामी राशि 65 लाख रुपये थी।

रायपुर: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिला मुख्यालय में रविवार (30 नवंबर) को 37 नक्सलियों ने पुलिस अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण किया। इन नक्सलियों में से 27 पर 65 लाख रुपए का ईनाम घोषित था। भारत सरकार और छत्तीसगढ़ राज्य सरकार की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति से प्रेरित होकर पिछले 20 महीनों में दंतेवाड़ा जिले में 165 ईनामी माओवादी सहित कुल 508 से अधिक माओवादियों ने हिंसा का मार्ग छोड़कर सामाजिक मुख्यधारा को अपनाया है।

माओवादियों के वरिष्ठ नेतृत्व से लेकर आधार क्षेत्र के सक्रिय कैडर तक बड़ी संख्या में माओवादी संगठन से अलग हो चुके हैं। लोन वर्राटू यानी घर वापसी अभियान के तहत अब तक 333 ईनामी माओवादियों सहित कुल 1160 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है जिसमें जिला दन्तेवाड़ा के साथ-साथ सीमावर्ती जिलों बस्तर, बीजापुर एवं नारायणपुर के 916 पुरुष माओवादी तथा 244 महिला माओवादी शामिल हैं।

माओवादियों के आत्मसमर्पण पर अधिकारियों ने क्या कहा?

शासन की योजनाओं का असर: पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुन्दरराज पट्टिलिंगम ने कहा कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शासन द्वारा चलाए जा रहे घर वापसी और “पूना मारगेम” यानी पुनर्वास से पुनर्जीवन योजना ने बस्तर में स्थायी शांति, गरिमा और समग्र प्रगति की दिशा में एक परिवर्तनकारी पहल के रूप में काम किया है। इस पहल पर भरोसा जताते हुए माओवादी हिंसा का मार्ग छोड़कर शांति और प्रगति के मार्ग को अपना रहे हैं और समाज के मुख्यधारा में शामिल हो रहे है।

इन अधिकारियों के सामने किया आत्मसमर्पण: माओवादियों ने डीआरजी कार्यालय दंतेवाड़ा में, कमलोचन कश्यप (भा.पु.से.), पुलिस उप महानिरीक्षक (परि0) सीआरपीएफ दन्तेवाड़ा रेंज राकेश चौधरी, पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा गौरव राय (भा.पु.से.), कमाण्डेंट 111वीं वाहिनी सीआरपीएफ गोपाल यादव, कमाण्डेंट 230वीं वाहिनी सीआरपीएफ अनिल कुमार प्रसाद, कमांडेंट 80वीं वाहिनी सीआरपीएफ जितेन्द्र कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा रामकुमार बर्मन (रा.पु.से.) और उप कमांडेंट विमल (आसूचना शाखा) के सामने आत्मसमर्पण किया।

आत्मसमर्पित माओवादियों को पुनर्वास नीति के तहत 50 हजार रुपये की सहायता राशि के साथ छत्तीसगढ़ शासन द्वारा मिलने वाली अन्य सुविधायें जैसे स्किल डेवलपमेंट के लिए प्रशिक्षण, कृषि भूमि भी दी जाएगी।

ईनामी नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

आत्मसमर्पण करने वाले, ईनामी माओवादियों की सूची इस प्रकार है –

  1. कुमली उर्फ अनिता मण्डावी – कंपनी नम्बर 06 सदस्य/एसजेडसीएम कमलेश की गार्ड (08 लाख रुपये ईनामी)।
  2. गीता उर्फ लख्मी उर्फ लक्ष्मी मड़काम – कंपनी नम्बर 10 सदस्य (08 लाख रुपये ईनामी)।
  3. रंजन उर्फ सोमा मण्डावी – कंपनी नम्बर 06 सदस्य (08 लाख रुपये ईनामी)।
  4. भीमा उर्फ जहाज कलमू – कंपनी नम्बर 02 सदस्य (08 लाख रुपये ईनामी)।
  5. क्रांति उर्फ पोदिये गावड़े – एसीएम आमदई एरिया कमेटी (05 लाख रुपये ईनामी)।
  6. कुमारी मुन्नी कर्मा – प्लाटून नम्बर 16 सदस्य (02 लाख रुपये ईनामी)।
  7. लक्ष्मी अटामी – प्लाटून नम्बर 16 सदस्य (02 लाख रुपये ईनामी)।
  8. कृष्णा पदामी – पल्लेवाया पंचायत मिलिषिया कमाण्डर (02 लाख रुपये ईनामी)।
  9. श्रीमती मगंड़ी उर्फ मंगली हेमला – ककाड़ी आरपीसी केएएमएस अध्यक्ष (02 लाख रुपये ईनामी)।
  10. दशरू डोडी – बेलनार आरपीसी मिलिषिया सदस्य (02 लाख रुपये ईनामी)।
  11. नंदू मंडावी – गमपुर पंचायत सीएनएम कमाण्डर (02 लाख रुपये ईनामी)।
  12. विज्जा मिच्चा – कोलनार आरपीसी मिलिषिया अध्यक्ष (02 लाख रुपये ईनामी)।
  13. हिड़मे कुहड़ाम – मंलागेर एरिया पार्टी सदस्य/ एरिया कृषि शाखा अध्यक्ष (01 लाख रुपये ईनामी)।
  14. रोशनी उर्फ हुंगी सोड़ी- आमदई एरिया कमेटी पार्टी सदस्य (01 लाख रुपये ईनामी)।
  15. राजू उर्फ गांधी लेकाम- इन्द्रवती एरिया कमेटी पार्टी सदस्य (01 लाख रुपये ईनामी)।
  16. जनकू वेको- बोड़गा आरपीसी जनताना सरकार अध्यक्ष (01लाख रुपये ईनामी)।
  17. बुधराम माड़वी – पल्लेवाया आरपीसी जनताना सरकार अध्यक्ष (01 लाख रुपये ईनामी)।
  18. सुखमति उर्फ सुक्की ताती – एलओएस सदस्य (01 लाख रुपये ईनामी)।
  19. सुकलू कड़ियाम – गमपुर आरपीसी जनताना सरकार अध्यक्ष (01 लाख रुपये ईनामी)।
  20. टाकलू उर्फ अजय कष्यप – आमदई एरिया कमेटी पार्टी सदस्य (01 लाख रुपये ईनामी)।
  21. बामन मण्डावी – हण्ड्री आरपीसी जनताना सरकार अध्यक्ष (01 लाख रुपये ईनामी)।
  22. अर्जुन कुंजाम – भैरमगढ़ एरिया कमेटी पार्टी सदस्य (01 लाख रुपये ईनामी)।
  23. कुमारी सोमारी परसा – इन्द्रावती एरिया कमेटी पार्टी सदस्य (01 लाख रुपये ईनामी)।
  24. विजय ओयाम – इन्द्रावती एरिया कमेटी पार्टी सदस्य (01 लाख रुपये ईनामी)।
  25. फुलमती उर्फ शांति वेको – भैरमगढ़ एरिया कमेटी पार्टी सदस्य (01 लाख रुपये ईनामी)।
  26. नितेष उर्फ बदरू अलामी – कुसमेली आरपीसी सीएनएम सदस्य (50 हजार रुपये ईनामी)।
  27. सुखराम कुहड़ाम – जैगूर आरपीसी सीएनएम सदस्य (50 हजार रुपये ईनामी)।

कई घटनाओं में शामिल रहे माओवादी

आत्मसमर्पित महिला माओवादी एसीएम/आमदई एरिया केएएमएस अध्यक्ष पोदिये उर्फ क्रांति गावड़े, वर्ष 2024 में ग्राम गोबेल एवं ग्राम थुलथुली के जंगल में हुये पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में थी शामिल।

आत्मसमर्पित महिला माओवादी कंपनी नम्बर 06 सदस्य/एसजेडसी कमलेष की गार्ड कुमली उर्फ अनिता मण्डावी, वर्ष 2024 में ग्राम गोबेल एवं ग्राम थुलथुली के जंगल में हुये पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में थी शामिल।

आत्समपर्पित माओवादी कंपनी नम्बर 02 सदस्य, भीमा उर्फ जहाज कलमू वर्ष 2019 माह मई में भैरमगढ़-केषकुतुल के बीच जंगल में पुल के पास पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने एवं वर्ष 2020 माह मार्च में टीसीओसी अभियान के दौरान ग्राम मिनपा में पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर 26 जवान शहीद/20 जवान को घायल कर हथियार एवं एम्युनिषन लूटने की घटना में शामिल था।

आत्मसमर्पित महिला माओवादी आमदई एरिया कमेटी पार्टी सदस्य/डीव्हीसीएम निर्मला की गार्ड हुंगी उर्फ रोषनी सोड़ी, वर्ष 2024 में ग्राम गोबेल एवं ग्राम थुलथुली के जंगल में हुये पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में थी शामिल।

आत्मसमर्पित माओवादी आमदई एरिया कमेटी पार्टी सदस्य टाकलू उर्फ अजय कष्यप, वर्ष 2024 में ग्राम थुलथुली के जंगल में हुये पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में था शामिल।

अन्य आत्मसमर्पित माओवादी अपने-अपने क्षेत्र में नक्सली बंद सप्ताह के दौरान रोड खोदना, पेड़ काटना, नक्सली बैनर, पोस्टर एवं पाम्प्लेट लगाने जैसी घटनाओं में शामिल रहे।

प्रवीण सिंह
प्रवीण सिंह
छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले का रहने वाला हूं। पिछले 27 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिष्ठित चैनल ईटीवी और सहारा समय के प्रदेश में पहले रिपोर्टर, 2001 में मुंबई से रायपुर आने के बाद लगातार विभिन्न चैनलों , प्रिंट और ईटीवी भारत की वेबसाइट में भी अपनी सेवाएं दी है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments