Friday, October 10, 2025
Homeभारतछतरपुर हिंसा का आरोपी हाजी शहजाद अली गिरफ्तार, घटना के बाद से...

छतरपुर हिंसा का आरोपी हाजी शहजाद अली गिरफ्तार, घटना के बाद से था फरार

छतरपुर: मध्य प्रदेश के छतरपुर में पत्थरबाजी और हिंसा मामले के आरोपी हाजी शहजाद अली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूर्व कांग्रेस नेता शहजाद अली घटना के बाद से ही फरार चल रहा था। एसपी अगम जैन ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि छतरपुर में 21 अगस्त को एक हिंसात्मक घटना हुई थी। इस मामले में वांछित हाजी शहजाद अली को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई की जा रही है। घटना के बाद से ही हाजी शहजाद फरार चल रहा था। इस दौरान वह लगातार अपना ठिकाना बदल रहा था और कई अलग-अलग स्थानों पर रहा।

एसपी अगम जैन ने बताया कि हाजी शहजाद अली पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। उसे पकड़ने के लिए पुलिस की एक विशेष टीम गठित की गई थी। कोतवाली और साइबर टीम को मुखबिर ने हाजी शहजाद अली के छतरपुर में होने की सूचना दी थी। वो भागने की फिराक में था, लेकिन छतरपुर पुलिस ने उसे ट्रैफिक थाने के पास गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी से पूछताछ की जा रही है, अभी कुछ बरामद नहीं हुआ है। पूछताछ के बाद जो भी तथ्य बाहर आएगा उसे मीडिया के सामने रखा जाएगा। इस मामले में संबंधित अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

क्या था मामला?

नासिक स्थित आध्यात्मिक गुरु रामगिरी महाराज की ओर से इस्लाम के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के खिलाफ छतरपुर में 21 अगस्त को मुस्लिम समाज के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया था। इस दौरान कुछ उपद्रवियों ने कोतवाली थाने पर पत्थरबाजी की थी। घटना में हाजी शहजाद अली का नाम भी सामने आया था।

प्रशासन ने उसके अवैध मकान को कुछ दिन पहले ही जमींदोज कर दिया था। वहीं शहजाद के भाई फैयाज अली को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। फैयाज पर साल 1998 में लोकसभा चुनाव के दौरान उमा भारती पर जानलेवा हमले समेत कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

(समाचार एजेंसी IANS की रिपोर्ट)

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा