Friday, October 10, 2025
Homeसाइंस-टेकअमेरिका और कनाडा में ChatGPT अब व्हाट्सऐप पर भी कर सकेंगे इस्तेमााल

अमेरिका और कनाडा में ChatGPT अब व्हाट्सऐप पर भी कर सकेंगे इस्तेमााल

वॉशिंगटन: माइक्रोसॉफ्ट की ओपनएआई (Open AI) ने गुरुवार को अमेरिका और कनाडा के उपयोगकर्ताओं के लिए बड़ी घोषणा की। अब चैटजीपीटी (Chat GPT) का इस्तेमाल और आसान हो गया है।

ओपनएआई ने इन देशों में चैटजीपीटी से कॉल पर बात करने सुविधा शुरू की है। साथ ही, अमेरिका, कनाडा और अन्य देशों में व्हाट्सऐप पर भी चैटजीपीटी को लॉन्च किया है।

ओपनएआई के अनुसार, “शुरुआत में, अमेरिका में उपयोगकर्ताओं को चैटजीपीटी से बात करने के लिए 15 मिनट की वॉयस कॉलिंग मिलेगी। यह एक प्रायोगिक सुविधा है, इसलिए इसकी उपलब्धता और सीमाएं भविष्य में बदल सकती हैं।” यह सेवा एक विशेष फोन नंबर के माध्यम से उपलब्ध होगी।

चैटजीपीटी की इस सुविधा का उपयोग करने के लिए न तो कोई अतिरिक्त सब्सक्रिप्शन लेना होगा और न ही नया अकाउंट बनाना पड़ेगा। यूजर कॉल के जरिए चैटजीपीटी से बात कर अपने सवाल पूछ सकते हैं और जानकारी हासिल कर सकते हैं।

यह सुविधा ओपनएआई के 12 दिनों के “शिप-मास” इवेंट का हिस्सा है। इस इवेंट में ओपनएआई ने कई नई सुविधाएं और टूल्स लॉन्च किए हैं। इसमें सबसे बड़ी घोषणा ओपनएआई के एआई वीडियो टूल “सोरा” की लॉन्चिंग है।

अन्य देश के यूजरों के लिए व्हाट्सऐप पर लॉन्च हुआ चैटजीपीटी

ओपनएआई ने अमेरिका, कनाडा और अन्य देशों में व्हाट्सऐप पर चैटजीपीटी को भी लॉन्च किया है। अब जहां चैटजीपीटी की सेवाएं उपलब्ध हैं, वहां यूजर इसे व्हाट्सऐप पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

किसे मिलेंगी अधिक सुविधाएं?

यूजर जैसे चैटजीपीटी ऐप का उपयोग करते हैं, वैसे ही व्हाट्सऐप पर भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि, अगर यूजर को एआई से फोटो बनवानी हो या वॉयस मोड जैसी एडवांस सुविधाएं चाहिए, तो इसके लिए ऐप या वेब वर्जन का इस्तेमाल करना होगा।

ओपनएआई ने कहा है कि जल्द ही उपयोगकर्ता व्हाट्सऐप पर अपने चैटजीपीटी अकाउंट से लॉगिन कर इसके एडवांस फीचर्स का इस्तेमाल व्हाट्सऐप पर ही कर सकेंगे।

कैसे करें फोन और व्हाट्सऐप पर चैटजीपीटी का उपयोग?

फोन पर चैटजीपीटी से बात करने के लिए, अमेरिका और कनाडा के यूजर 1-800-CHATGPT (1-800-242-8478) पर कॉल कर सकते हैं। यह सुविधा फ्लिप फोन और लैंडलाइन फोन पर भी उपलब्ध है।

यूजर चैटजीपीटी का क्यूआर कोड स्कैन करके भी व्हाट्सऐप पर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें ओपनएआई के सपोर्ट पेज (OpenAI Support Page) https://help.openai.com/en पर जाना होगा और सर्च बॉक्स में “Calling and Messaging ChatGPT with your phone” लिखकर सर्च करना होगा।

इसके बाद स्क्रीन पर “1-800-ChatGPT – Calling and Messaging ChatGPT with your phone” का विकल्प दिखेगा। इसे क्लिक करने पर नीचे व्हाट्सऐप पर चैटजीपीटी इस्तेमाल करने के लिए एक क्यूआर कोड मिलेगा।

इस कोड को व्हाट्सऐप ऐप में जाकर नए कॉन्टैक्ट के विकल्प में स्कैन करें। स्कैन करते ही आपके व्हाट्सऐप में चैटजीपीटी का नया चैट टैब खुल जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा