Wednesday, September 10, 2025
Homeसाइंस-टेकChatGPT दुनियाभर में हुआ डाउन, यूजर्स सोशल मीडिया पर कर रहे हैं...

ChatGPT दुनियाभर में हुआ डाउन, यूजर्स सोशल मीडिया पर कर रहे हैं शिकायत

ChatGPT डाउन होने के बाद दुनियाभर के यूजर्स ने एक्स पर शिकायत की है। वहीं, कुछ यूजर्स इसके विकल्प का इस्तेमाल कर रहे हैं।

ChatGPT Down: दुनियाभर के चैटजीपीटी यूजर्स ने आउटेज की समस्या की शिकायत की है। कुछ यूजर्स ने सोशल मीडिया पर गुस्सा निकाला है।

ऑनलाइन सर्विस स्टेटस को चेक करने वाली वेबसाइट डाउनडिटेक्टर के मुताबिक, एआई चैटबॉट में आ रही दिक्कतों को लेकर सैकड़ों यूजर्स ने शिकायत की है।

ChatGPT के दुनियाभर के यूजर्स हुए प्रभावित

ChatGPT डाउन होने की वजह से दुनियाभर में बड़ी संख्या में यूजर्स प्रभावित हुए। इसमें भारत के यूजर्स भी शामिल हैं। डाउनडिटेक्टर पर 439 भारतीयों ने आउटेड की शिकायत की है। वहीं ओपनएआई ने इस बारे में अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया है।

गौरतलब है कि भारत ChatGPT का दूसरा सबसे बड़ा बाजार है। यहां पर छात्र, पेशेवर, फ्रीलांसर और अन्य लोग विभिन्न सेवाओं के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं। इसके साथ ही दुनियाभर के लोग अपने कामों में मदद के लिए एआई का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसमें चैटजीपीटी प्रमुख रूप से आगे है।

इस बीच कुछ यूजर्स ने यह भी कहा कि ChatGPT अच्छी तरह से काम कर रहा है और अन्य लोग नेटवर्क समस्या का सामना कर रहे है। हालांकि, यूजर्स को यह समस्या मोबाइल और वेबसाइट दोनों वर्जन में हुई। इससे पहले भी चैटजीपीटी में इस तरह की समस्याएं सामने आईं हैं।

यूजर्स ने क्या कहा?

ChatGPT डाउन होने पर एक यूजर ने एक्स पर लिखा “क्या और कोई चैटजीपीटी में ऐसी समस्या का सामना कर रहा है?

लगता है सारे जवाब गायब हो गए हैं?”

वहीं, एक अन्य यूजर ने मजाकिया अंदाज में एक वीडियो शेयर करते हुए पोस्ट में लिखा “हर कोई यह देखने के लिए एक्स की ओर दौड़ रहा है कि चैटजीपीटी डाउन है या नहीं।”

यूजर्स ने इसी तरह की कई अन्य पोस्ट भी की हैं, इससे पता चलता है कि आज के दौर में लोगों की एआई पर निर्भरता कितनी बढ़ गई है। एक यूजर्स ने एक्स पर एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा “इस समय हर कोई।”

https://twitter.com/linkanpatidar0/status/1963160229358825600

पहले भी दर्ज की गई हैं शिकायतें

सितंबर महीने में यह शिकायत 1 और 2 तारीख को भी देखने को मिली है। वहीं, आज यानी 3 सितंबर को भी इसी तरह की कई शिकायतें देखने को मिली हैं।

5 फरवरी 2025 को दुनियाभर में ChatGPT की सेवाएं बाधित हुईं थी। इस दौरान डाउनडिटेक्टरपर

इसी साल 23 जनवरी को स्पेन, अर्जेंटीना और अमेरिका जैसे देशों में यूजर्स को तीन घंटे से ज्यादा समय तक आउटेज का सामना करना पड़ा था। यूजर्स ने इसको लेकर शिकायत की थी।

यह भी पढ़ें Microsoft ने इजराइल के साथ कंपनी के संबंधों का विरोध करने वाले चार कर्मचारियों को नौकरी से निकालाः रिपोर्ट

इसी तरह 26 दिसंबर 2024 को भी ऐसी ही समस्या देखी गई है। चैटजीपीटी डाउन होने के बाद से यूजर्स विकल्प के तौर पर अन्य एआई चैटबॉट्स का इस्तेमाल कर रहे हैं। इनमें गूगल का जेमिनी, माइक्रोसॉफ्ट का कोपायलट, यूचैट, जैस्पर चैट और परप्लेक्सिटी का इस्तेमाल कर रहे हैं।

ओपनएआई की तरफ से आज के आउटेज के बारे में कोई बयान जारी न किए जाने के बाद यूजर्स इसके ठीक होने का इंतजार कर रहे हैं।

अमरेन्द्र यादव
अमरेन्द्र यादव
लखनऊ विश्वविद्यालय से राजनीति शास्त्र में स्नातक करने के बाद जामिया मिल्लिया इस्लामिया से पत्रकारिता की पढ़ाई। जागरण न्यू मीडिया में बतौर कंटेंट राइटर काम करने के बाद 'बोले भारत' में कॉपी राइटर के रूप में कार्यरत...सीखना निरंतर जारी है...
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा