Homeविश्वCharlie Kirk Murder: ट्रंप के करीबी चार्ली कर्क का हत्यारा गिरफ्तार, यूटा...

Charlie Kirk Murder: ट्रंप के करीबी चार्ली कर्क का हत्यारा गिरफ्तार, यूटा अधिकारियों ने क्या बताया?

अमेरिका में चार्ली कर्क की हत्या मामले में एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान टाइलर रॉबिन्सन के रूप में हुई है। यूटा के गवर्नर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी दी।

यूटाः अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के करीबी चार्ली कर्क (Charlie Kirk) की हत्या मामले में एक 22 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया गया है। यूटा के गवर्नर स्पेंसर कॉक्स ने शुक्रवार, 12 सितंबर को इसकी जानकारी दी। कॉक्स ने बतााय कि गिरफ्तार किए गए युवक की पहचान टाइलर रॉबिंसन के रूप में हुई है।

कॉक्स ने इस बाबत एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई। प्रेस कॉन्फ्रेंस में कॉक्स ने कहा “हमने उसे पकड़ लिया। 11 सितंबर शाम को टाइलर रॉबिंसन के एक पारिवारिक सदस्य ने एक पारिवारिक मित्र से संपर्क किया, जिसने वाशिंगटन काउंटी शेरिफ कार्यालय से संपर्क करके जानकारी दी कि रॉबिंसन ने उके सामने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है या यह संकेत दिया है कि उसने इस घटना को अंजाम दिया।”

यूटा गवर्नर ने क्या बताया?

गवर्नर कॉक्स ने आगे कहा कि अधिकारियों ने यूटा वैली विश्वविद्यालय के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला और बुधवार सुबह डॉज चैलेंजर में संदिग्ध को आते हुए देखा।

कॉक्स ने आगे बताया कि उसने मैरून टीशर्ट, हल्के रंग के शॉर्ट्स, सफेद लोगो लगी हुई एक काली टोपी और हल्के रंग के जूते पहन रखे थे। उन्होंने आगे बताया कि उसके कपड़े गिरफ्तारी के दौरान जांचकर्ताओं द्वारा कपड़ों से मेल खाते थे।

यह भी पढ़ें – संयुक्त राष्ट्र में महज 4 सेकंड में पाकिस्तान की खुली पोल, आतंकवाद पर वकील ने लताड़ा

यूटा के गवर्नर द्वारा की गई इस प्रेस कॉन्फ्रेंस से एक घंटे पहले डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की थी कि इस मामले के संबंध में एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया है। ट्रंप ने फॉक्स न्यूज से बातचीत के दौरान कहा “उनके किसी करीबी ने ही उन्हें पकड़वाया।” ट्रंप ने एफबीआई द्वारा इस मामले में गुरुवार (11 सितंबर) को जारी की गई स्पष्ट तस्वीरों के बारे में कहा “ऐसा तब होता है जब आपके पास कुछ अच्छी तस्वीरें होती हैं। “

ट्रंप ने कहा था कि संदिग्ध के पिता ने अधिकारियों के साथ सहयोग किया और मामले को आगे बढ़ाने में मदद के लिए एक “विश्वासी” व्यक्ति को श्रेय दिया। ट्रंप ने आगे कहा कि पूरी तरह की निश्चितता के साथ हमने उसे पकड़ लिया है।

चार्ली कर्क की हत्या

गौरतलब है कि कर्क की हत्या यूटा वैली विश्वविद्यालय में बुधवार (10 सितंबर) को कर दी गई थी। यूटा वैली विश्वविद्यालय में एक कार्यक्रम के दौरान उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। अधिकारियों ने इसे एक लक्षित हमला बताया था। कर्क की मौत अस्पताल में हो गई। टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, घटनास्थल के पास से एक हाई-पावर राइफल बरामद की गई।

यह भी पढ़ेंडोनाल्ड ट्रंप के बड़े समर्थक चार्ली कर्क की कॉलेज कैंपस में गोली मारकर हत्या; कौन थे ये…अब तक क्या पता चला है?

चार्ली कर्क राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के काफी करीबी माने जाते थे। वह ‘अमेरिकन कमबैक टूर’ कार्यक्रम के तहत विश्वविद्यालय परिसर में आए थे। चार्ली एक कंजरवेटिक एक्टिविस्ट थे। 18 साल की उम्र में चार्ली ने टर्निंग प्वाइंट यूएसए नाम के एक छात्र संगठन (TPUSA) का गठन किया था। इसका मकसद अमेरिकी कॉलेजों में रूढ़िवादी आदर्शों का प्रचार-प्रसार करना है। कर्क इस संगठन की वजह से युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय हुए।

अमरेन्द्र यादव
लखनऊ विश्वविद्यालय से राजनीति शास्त्र में स्नातक करने के बाद जामिया मिल्लिया इस्लामिया से पत्रकारिता की पढ़ाई। जागरण न्यू मीडिया में बतौर कंटेंट राइटर काम करने के बाद 'बोले भारत' में कॉपी राइटर के रूप में कार्यरत...सीखना निरंतर जारी है...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version