Friday, October 10, 2025
HomeभारतAAP नेता नरेश बालियान के खिलाफ मकोका के तहत चार्जशीट दाखिल

AAP नेता नरेश बालियान के खिलाफ मकोका के तहत चार्जशीट दाखिल

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी (आप) के उत्तम नगर से पूर्व विधायक नरेश बालियान के खिलाफ मकोका मामले में सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की है। इस चार्जशीट में बालियान के साथ-साथ तीन अन्य आरोपियों- ज्योति प्रकाश, साहिल, और विजय उर्फ कालू को भी आरोपी बनाया गया है।

नरेश बाल्यान के खिलाफ चार्जशीट दायर

राउज एवेन्यू कोर्ट इस चार्जशीट पर संज्ञान लेने के लिए कल सुनवाई करेगा। नरेश बालियान को दिल्ली पुलिस ने दिसंबर 2024 में गिरफ्तार किया था और वे फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं। उनकी गिरफ्तारी एक ऑडियो क्लिप के सामने आने के बाद हुई थी, जिसमें वे कथित तौर पर कुख्यात गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू के साथ व्यापारियों से रंगदारी वसूलने की योजना बनाते सुने गए थे।

इस ऑडियो क्लिप को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने सार्वजनिक किया था, जिसके बाद दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बाल्यान को पूछताछ के लिए बुलाया और गिरफ्तार किया।

क्या है मकोका का मामला?

दिल्ली पुलिस के अनुसार, बालियान ने संगठित अपराध सिंडिकेट में मदद की और एक सदस्य को गिरफ्तारी से बचाने के लिए पैसे मुहैया कराए। पुलिस ने यह भी बताया कि कपिल सांगवान, जो फिलहाल ब्रिटेन में रह रहा है, हरियाणा के नफे सिंह हत्याकांड और भाजपा नेता सुरेंद्र मटियाला की हत्या का मास्टरमाइंड है। सांगवान और बालियान दोनों दिल्ली के नजफगढ़ के रहने वाले हैं।

राउज एवेन्यू कोर्ट ने पहले बालियान की जमानत याचिका खारिज कर दी थी, जिसमें पुलिस ने तर्क दिया था कि बालियान गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं और जांच में बाधा डाल सकते हैं। इसके बाद बालियान ने हाई कोर्ट में याचिका दायर की, जिस पर दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया गया है। अब, राउज एवेन्यू कोर्ट में कल होने वाली सुनवाई पर सबकी नजर रहेगी कि इस सप्लीमेंट्री चार्जशीट पर कोर्ट क्या निर्णय लेता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा