Saturday, October 11, 2025
Homeभारतकमर में जंजीर, हाथ में बेड़ियां और...अमेरिका से सामने आई तहव्वुर राणा...

कमर में जंजीर, हाथ में बेड़ियां और…अमेरिका से सामने आई तहव्वुर राणा के NIA को सौंपने की तस्वीर

26/11 मुंबई आतंकवादी हमलों में बड़ी भूमिका निभाने के आरोपी तहव्वुर राणा को भारत लाए जाने के कुछ ही घंटों बाद अमेरिकी मार्शलों द्वारा उसे प्रत्यर्पण के लिए भारतीय अधिकारियों को सौंपने की ताजा तस्वीरें सामने आई हैं। दरअसल, नई तस्वीर में वह जंजीर यानी बेड़ियों में जकड़ा दिख रहा है। उसके कमर में जंजीर है और हाथ बेड़ियों से जकड़े हैं। वह खादी रंग के कपड़े में है और दाढ़ी पकी हुई है। यह तस्वीर अमेरिका के एयरपोर्ट की है। जब अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियों ने एनआईए को सौंपा था। वह अमेरिकी सुरक्षा अधिकारियों से घिरा हुआ है। अमेरिका के न्याय विभाग ने यह तस्वीर जारी की है।

अमेरिका ने बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच राणा को भारत को सौंपा। भारत सालों से राणा के प्रत्यर्पण की मांग कर रहा था। राणा ने इसे रोकने के लिए अमेरिका की हर अदालत का दरवाजा खटखटाया, लेकिन सुप्रीम कोर्ट तक से उसे राहत नहीं मिली। 9 अप्रैल को अमेरिकी मार्शल्स ने लॉस एंजेलिस एयरपोर्ट पर उसे भारत के हवाले किया।

राणा को करना होगा भारत में 10 मामलों में मुकदमे का सामना 

ताहव्वुर हुसैन राणा पर 26/11 मुंबई हमलों में शामिल होने का आरोप है, जिनमें 160 से ज्यादा लोग मारे गए थे। इनमें 6 अमेरिकी नागरिक भी शामिल थे। राणा को भारत में 10 आपराधिक मामलों में मुकदमे का सामना करना होगा। पाकिस्तानी मूल का कनाडाई नागरिक ताहव्वुर राणा पर हत्या, साजिश, आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने और फर्जी दस्तावेज तैयार करने जैसे गंभीर आरोप लगे हैं। भारत का आरोप है कि राणा ने अपने बचपन के दोस्त और अमेरिका के नागरिक डेविड कोलमैन हेडली की मदद की, जिससे वह मुंबई जाकर हमला करने के लिए रेकी कर सका।

हेडली ने पाकिस्तान में लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के आतंकवादियों से प्रशिक्षण लिया था और वह भारत में संभावित हमलों की योजना बना रहा था। राणा ने कथित तौर पर हेडली को अपने इमिग्रेशन बिजनेस के मुंबई ऑफिस का मैनेजर नियुक्त किया, जबकि हेडली को इस फील्ड का कोई अनुभव नहीं था। इसके अलावा, राणा ने झूठे दस्तावेजों और वीजा आवेदन में भी हेडली की मदद की थी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा