Friday, October 10, 2025
Homeभारत'ये अपराध को बढ़ावा देने जैसा...', फ्लाइट में बमों की धमकी की...

‘ये अपराध को बढ़ावा देने जैसा…’, फ्लाइट में बमों की धमकी की घटनाओं पर एक्स को फटकार

नई दिल्ली: पिछले कुछ दिनों में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर लगातार मिल रही बम की धमकियों के बीच केंद्र सरकार ने बुधवार को सोशल मीडिया दिग्गज एक्स की जमकर खिंचाई की। केंद्र ने कहा कि वर्तमान स्थिति में इस माइक्रोब्लॉगिंग साइट की भूमिका भी एक तरह से अपराध को बढ़ावा देने के समान है।

इंडिया टुडे ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि सरकार की ये तीखी प्रतिक्रिया इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा एयरलाइंस और सोशल मीडिया दिग्गज एक्स और मेटा के अधिकारियों के साथ बुलाई गई एक वर्चुअल मीटिंग के दौरान आई।

एक्स पर क्यों भड़की सरकार?

सामने आई जानकारी के अनुसार उड़ानों को लेकर धमकी भरे पोस्ट करने में शामिल पाए गए कुछ खातों के यूजर्स की आईडी या डोमेन का विवरण दिल्ली पुलिस को नहीं मिल पा रहा है। पुलिस ने जबकि इसके लिए एक्स से मदद भी मांगी थी। इसे लेकर ही केंद्र सरकार ने एक्स की खिंचाई की।

पिछले आठ दिनों में भारत से जुड़ी 100 से ज्यादा घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को बम की झूठी धमकियाँ मिली हैं। इससे गंभीर सुरक्षा स्थिति पैदा हो गई है। प्रभावित उड़ानों में आकाशा, एयर इंडिया, इंडिगो और विस्तारा की सेवाएं आदि शामिल हैं, जो विभिन्न घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ाने संचालित करती हैं।

दिल्ली पुलिस ने इन बम धमकियों के संबंध में आठ एफआईआर दर्ज की हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार कुछ धमकी भरे संदेश एक्स पर गुमनाम पोस्ट के माध्यम से प्राप्त हुए थे, जिन्हें बाद में अधिकारियों ने निलंबित कर दिया था। अधिकारी ने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर तीन अकाउंट – @adamlanza111, @psychotichuman और @schizobomer777 को धमकी भरे संदेश पोस्ट करने में शामिल पाया गया है।

दिल्ली में 16 अक्टूबर को हुई थी पहली FIR

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘फिलहाल हमने दिल्ली से संचालित होने वाली 90 से अधिक घरेलू या अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर धमकियों के लिए आठ अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं।’

पहला मामला 16 अक्टूबर को दर्ज किया गया था। यह मामला बेंगलुरु जाने वाली आकाशा एयर फ्लाइट के लिए दी गई धमकी से जुड़ा है। फ्लाइट में बम होने की इस धमकी को एक्स के माध्यम से दिया गया था। अधिकारी ने कहा, ‘यह संदेह है कि हैंडलर ने एक्स पर अकाउंट सेट करने के लिए वीपीएन (वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क) या डार्क वेब ब्राउजर का इस्तेमाल किया और फिर एक से अधिक अकाउंट से संदेश पोस्ट किए।’

सरकार एयरलाइनों को मिल रही बम की धमकियों से निपटने के लिए कार्रवाई की योजना बना रही है। इनमें अपराधियों को नो-फ्लाई सूची में डालना भी शामिल है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा