HomeभारतCBSE Results 2025 Date, Time: सीबीएसई रिजल्ट 10वीं और 12वीं के कब...

CBSE Results 2025 Date, Time: सीबीएसई रिजल्ट 10वीं और 12वीं के कब जारी होंगे?

CBSE Results 2025 Date and Time: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE)-2025 के 10वीं और 12वीं के नतीजों का देश भर के लाखों छात्र-छात्राओं का बेसब्री से इंतजार है। इन परीक्षाओं को देने वाले विद्यार्थी इन्हीं नतीजों के आधार पर अपने भविष्य की पढ़ाई की रूपरेखा तय करते हैं और ये भी तय करते हैं कि उन्हें क्षेत्र में खुद को आगे बढ़ाना है। देश भर के कई स्कूलों में सीबीएसआई बोर्ड आधारित पढ़ाई होती है, इसलिए इसके नतीजों की चर्चा भी पूरे देश में होती है। साथ ही इसके नतीजों से जुड़ी कोई भी सूचना या खबर लोगों का ध्यान आकर्षित करती है।

बहरहाल, पिछले कुछ दिनों से ऐसी चर्चा थी कि सीबीएसई के 10वीं और 12वीं के नतीजे 2 मई (शुक्रवार) को घोषित होने वाले हैं। कई मीडिया रिपोर्ट्स और वेबसाइट पर भी ऐसी खबरें देखने को मिली थी। हालांकि, ये बातें सही नहीं हैं। फिलहाल बोर्ड ने नतीजों की तारीख को लेकर कोई ठोस अपडेट नहीं दिया है। पिछले वर्ष सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम 15 फरवरी से 2 अप्रैल के बीच आयोजित परीक्षाओं के लिए 13 मई को घोषित किए गए थे।

सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट अगले हफ्ते होंगे जारी?

सीबीएसई ने स्पष्ट किया है कि कक्षा 10 और कक्षा 12 के बोर्ड परीक्षा परिणाम आज (2 मई) जारी नहीं किए जा रहे हैं। सीबीएसई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पुष्टि की है कि परिणाम की तारीख अभी तय नहीं हुई है और अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

सीबीएसई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर कहा, ‘परिणाम आज जारी नहीं किए जा रहे हैं और शायद इस सप्ताह के अंत तक भी नहीं जारी होंगे।’

देश भर में 44 लाख से अधिक छात्र वर्तमान में अपने सीबीएसई कक्षा 10 और 12 के परिणामों का इंतजार कर रहे हैं। साल 2025 के लिए बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से 18 मार्च तक आयोजित की गई थीं। अधिकारियों ने दोहराया कि कोई निश्चित तिथि निर्धारित नहीं की गई है। इस वर्ष, 24.12 लाख विद्यार्थियों ने कक्षा 10वीं में 84 विषयों में परीक्षा दी। वहीं सीबीएसई बोर्ड से 17.88 लाख छात्र-छात्राओं 12वीं में 120 विषयों में परीक्षा दी।

CBSE Result: कहां होंगे सीबीएसई रिजल्ट जारी, कैसे चेक करें

रिजल्ट के जारी होने के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइटों – cbse.gov.in, results.cbse.nic.in, और cbseresults.nic.in से अपनी सीबीएसई 2025 मार्कशीट देख सकते हैं और इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

इन वेबसाइट पर छात्र अपने रोल नंबर, स्कूल नंबर, एडमिट कार्ड आईडी और डेट ऑफ बर्थ का इस्तेमाल करके रिजल्ट प्राप्त कर सकेंगे। रिजल्ट डिजिलॉकर और उमंग ऐप पर भी उपलब्ध होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version