Friday, October 10, 2025
HomeभारतCBSE Board Result: 10वीं और 12वीं के रिजल्ट को उमंग और डिजिलॉकर...

CBSE Board Result: 10वीं और 12वीं के रिजल्ट को उमंग और डिजिलॉकर पर भी कर सकेंगे चेक? फॉलो करें ये स्टेप्स

CBSE Board Result 2025: सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम का छात्रों को बेसब्री से इंतजार है। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन क्लास 10, 12 रिजल्ट 2025 ऑफिशियल वेबसाइट results.cbse.nic.in पर जारी होने वाला है। इस साल परीक्षा में 38 लाख से ज्यादा छात्र शामिल हुए थे। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि रिजल्ट जल्द ही जारी किया जाएगा। छात्र अपना परिणाम cbseresults.nic.in या cbse.gov.in जैसी आधिकारिक वेबसाइट्स के अलावा भी कई अन्य तरीकों से चेक कर सकते हैं। अगर वेबसाइट स्लो हो या न खुले, तब भी घबराने की जरूरत नहीं है। नीचे दिए गए इन आसान विकल्पों से छात्र अपना रिजल्ट आसानी से देख सकते हैं।

डिजिलॉकर पर कैसे करें चेक 

सबसे पहले छात्र-छात्राएं आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं या एप खोलें। 
इसके बाद छात्र-छात्राएं साइन इन करें।
यदि आपका अकाउंट नहीं है, तो पहले अकाउंट बनाएं  और फिर साइन इन करें। 
इसके बाद छात्र-छात्राएं होमपेज पर CBSE Board Result वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। 
अब मांगी गई डिटेल्स को फिल करें और फिर सबमिट करें। 
इतना करते ही आपके सामने आपका परिणाम खुल जाएगा। 
आखिरी में छात्र इसे जांचें और डाउनलोड कर लें। 
सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट कैसे चेक करें?

कहां-कहां देख सकेंगे रिजल्ट?

UMANG APP
Digilocker APP
cbseresults.nic.in
results.cbse.nic.in
cbse.nic.in
digilocker.gov.in
results.gov.in

 

सीबीएसई वेबसाइट results.cbse.nic.in पर 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2025 कैसे चेक कर सकते हैं:

1- सीबीएसई बोर्ड की ऑफिशियल रिजल्ट वेबसाइट results.cbse.nic.in पर विजिट करें।
2- होमपेज पर Class X या XII Results 2025 Announced लिंक पर क्लिक करें (यह लिंक रिजल्ट जारी होने के बाद एक्टिवेट किया जाएगा)।
3- इसके बाद रोल नंबर, स्कूल नंबर या एडमिट कार्ड आईडी जैसी डिटेल्स एंटर करें।
4- इतना करते ही सीबीएसई बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट 2025 स्क्रीन पर खुल जाएगा।
5- सीबीएसई 10वीं 12वीं रिजल्ट 2025 चेक करने के बाद उसे डाउनलोड कर लें। आप चाहें तो फ्यूचर रेफरेंस के लिए उसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं।

मोबाइल पर आ जाएगा रिजल्ट

सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट एसएमएस के जरिए भी चेक किया जा सकता है। इसके लिए आपके फोन में बैलेंस और एसएमएस की सुविधा होनी चाहिए। एसएमएस से सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2025 चेक करने के लिए मैसेज टाइप करें- CBSE12 Roll Number School Number Centre Number. इसे सीबीएसई के बताए नंबर 7738299899 पर भेज दें। इसमें बदलाव होने पर सूचना दी जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा