Saturday, December 6, 2025
Homeविश्वकैलिफोर्निया में जन्मदिन पार्टी के दौरान मास शूटिंग, 4 की मौत, पुलिस...

कैलिफोर्निया में जन्मदिन पार्टी के दौरान मास शूटिंग, 4 की मौत, पुलिस ने क्या कहा?

स्टॉकटन के वाइस मेयर जेसन ली ने बताया कि यह हमला एक बच्चे के जन्मदिन समारोह के दौरान हुआ। उन्होंने फेसबुक पर भावुक पोस्ट लिखते हुए कहा कि समुदाय में इस तरह की हिंसा दर्दनाक है और परिवारों को ऐसी दहशत झेलनी ही नहीं चाहिए।

कैलिफोर्निया के स्टॉकटन शहर में एक पारिवारिक समारोह के दौरान गोलीबारी की घटना हुई है। स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक, एक बैंक्वेट हॉल में हुए हमले में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 अन्य घायल हुए हैं। सैन जोकिन काउंटी शेरिफ ऑफिस की प्रवक्ता हीथर ब्रेंट के अनुसार, पीड़ितों में बच्चों से लेकर वयस्कों तक शामिल हैं। घटना शनिवार को सामने आई जिसे पुलिस फिलहाल एक संभावित टारगेटेड हमला मान रही है।

फायरिंग बैंक्वेट हॉल के भीतर हुई, जो आसपास के कई कारोबारी प्रतिष्ठानों के साथ पार्किंग लॉट साझा करता है। शुरुआती जांच में अधिकारियों का कहना है कि हमलावर ने खास लोगों को निशाना बनाया हो सकता है। हालांकि हमले की वजह अभी साफ नहीं है। कई घायलों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी हालत के बारे में विस्तृत जानकारी अब तक जारी नहीं की गई है

पुलिस ने क्या कहा?

सैन जोकिन काउंटी शेरिफ ऑफिस ने एक्स पर पोस्ट कर बताया कि लुसाइल एवेन्यू के 1900 ब्लॉक में गोलीबारी की घटना हुई और कई घायल हुए हैं। पोस्ट में लिखा गया, “यह अभी भी सक्रिय सीन है। हमारे डिप्टी जानकारी जुटा रहे हैं। जैसे ही पुष्ट विवरण मिलेंगे, उन्हें सार्वजनिक किया जाएगा। जांच जारी है और अपडेट समय-समय पर दिए जाएंगे।”

जन्मदिन मना रहा था परिवार

स्टॉकटन के वाइस मेयर जेसन ली ने बताया कि यह हमला एक बच्चे के जन्मदिन समारोह के दौरान हुआ। उन्होंने फेसबुक पर भावुक पोस्ट लिखते हुए कहा कि समुदाय में इस तरह की हिंसा दर्दनाक है और परिवारों को ऐसी दहशत झेलनी ही नहीं चाहिए। उन्होंने कहा, “आइसक्रीम की दुकान बच्चों की खुशी का स्थान होती है, न कि डर का। स्टॉकटन मेरा घर है, ये हमारे परिवार हैं और मैं इस घटना की पूरी सच्चाई सामने लाने के लिए अधिकारियों से लगातार संपर्क में हूं।”

वाइस मेयर ने कहा कि इस त्रासदी से गुजर रहे परिवारों को न्याय और हर संभव मदद मिलनी चाहिए। उन्होंने शहरवासियों से एकजुट रहने की अपील की और पीड़ितों के लिए दुआ और संवेदनाएं व्यक्त कीं। उनके शब्दों में, “इस शहर को ऐसे दुख की आदत नहीं होनी चाहिए और हम इसे सामान्य नहीं बनने देंगे।”

फिलहाल पुलिस संदिग्धों की तलाश में जुटी है और शहर में सुरक्षा को भी बढ़ा दिया गया है।

अनिल शर्मा
अनिल शर्माhttp://bolebharat.in
दिल्ली विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में उच्च शिक्षा। 2015 में 'लाइव इंडिया' से इस पेशे में कदम रखा। इसके बाद जनसत्ता और लोकमत जैसे मीडिया संस्थानों में काम करने का अवसर मिला। अब 'बोले भारत' के साथ सफर जारी है...
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments