Wednesday, September 10, 2025
Homeविश्व'लेकिन डर नहीं…' कैलिफोर्निया के गवर्नर ने मोदी, पुतिन और जिनपिंग का...

‘लेकिन डर नहीं…’ कैलिफोर्निया के गवर्नर ने मोदी, पुतिन और जिनपिंग का वीडियो पोस्ट कर ट्रंप पर कसा तंज

डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले महीने एक आदेश पर हस्ताक्षर किए जिसके तहत राजधानी वाशिंगटन में अपराध पर सख्ती करने और जरूरत पड़ने पर पूरे देश में नेशनल गार्ड तैनात करने की तैयारी की गई है।

अमेरिकी प्रांत कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूजॉम ने चीन के तियानजिन में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की बैठक से जुड़ा वीडियो मंगलवार को शेयर करते हुए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर तंज कसा। इस वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग एक साथ खड़े होकर बातचीत करते नजर आ रहे हैं।

डेमोक्रेटिक पार्टी के सदस्य न्यूजॉम द्वारा किए गए इस पोस्ट में पीएम मोदी हंसते हुए पुतिन और शी जिनपिंग के साथ बातें करते नजर आ रहे हैं। उन्हें रूसी राष्ट्रपति पुतिन का हाथ पकड़कर चलते हुए भी देखा जा सकता है। वीडियो के आखिरी हिस्से में प्रधानमंत्री मोदी को तियानजिन शिखर सम्मेलन में वैश्विक नेताओं के साथ ग्रुप फोटो के लिए पोज देते हुए भी देखा जा सकता है।

कैलिफोर्निया के गवर्नर ने क्या कहा?

शिकागो में अपराध और अवैध आव्रजन पर नकेल कसने की ट्रंप की योजना के बीच कैलिफोर्निया के गवर्नर ने वीडियो के साथ अपने पोस्ट में लिखा, ‘लेकिन कोई डर नहीं है, ट्रंप शिकागो में गार्ड भेज रहे हैं।’

दरअसल, पिछले ही सप्ताह डोनाल्ड ट्रंप ने शिकागो में नेशनल गार्ड सैनिकों और बड़ी संख्या में आव्रजन एवं सीमा शुल्क प्रवर्तन एजेंटों की तैनाती की धमकी दी थी। जबकि अमेरिकी प्रांत इलिनोइस (Illinois) के गवर्नर जेबी प्रित्जकर ने कहा था कि राष्ट्रपति के पास ऐसे कानूनी अधिकार नहीं हैं।

हाल के दिनों में ट्रंप अमेरिका के तीसरे सबसे बड़े शहर शिकागो में संघीय बलों की तैनाती की धमकी दे रहे हैं। ट्रंप का मानना है कि इलिनोइस के शहर शिकागो में अपराध हाल के दिनों में तेजी से बढ़ा है। वे इसे ‘आपदा’ बता चुके हैं। ट्रंप के अनुसार इन अपराधों के लिए यहां के अवैध अप्रवासी मुख्य रूप से जिम्मेदार हैं।

शिकागो में ट्रंप की नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन

अमेरिकी मजदूर दिवस (1 सितंबर) को लगभग 5,000 से 10,000 लोगों ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा आप्रवासियों पर की जा रही कार्रवाई का विरोध करने और मजदूरों के लिए उचित मजदूरी की मांग को विरोध मार्च निकाला। शिकागो के मेयर ब्रैंडन जॉनसन ने प्रदर्शनकारियों से कहा कि वह इस हफ़्ते होने वाली ट्रंप प्रशासन की कार्रवाई का विरोध करेंगे।

प्रदर्शनकारियों अपने साथ कई बैनर और पोस्टर लाए थे जिन पर ‘फासीवाद’ को समाप्त करने और ‘ट्रंप को खुद को निर्वासित’ करने का आह्वान किया गया था। विरोध प्रदर्शन में कुछ अन्य पोस्टर थे जिसमें लिखा था- ट्रंप केवल सत्ता और नियंत्रण चाहते हैं।’ साथ ही ये भी लिखा था कि ‘शिकागो में कोई सैनिक नहीं’ चाहिए।

बता दें कि ट्रंप ने पिछले महीने एक आदेश पर हस्ताक्षर किए जिसके तहत राजधानी वाशिंगटन में अपराध पर सख्ती करने और जरूरत पड़ने पर पूरे देश में नेशनल गार्ड तैनात करने की तैयारी की गई है। इस आदेश के अनुसार, रक्षा मंत्री को वाशिंगटन डीसी के लिए एक विशेष नेशनल गार्ड यूनिट बनाने के लिए कहा गया है।

ट्रंप कह चुके हैं कि वाशिंगटन के बाद शिकागो अगला शहर हो सकता है जहां अपराध पर रोक लगाने के लिए संघीय सरकार कदम उठाएगी। बाद में उन्होंने शिकागो के साथ न्यूयॉर्क का भी जिक्र किया, जहां वह चाहते हैं कि नेशनल गार्ड अपराध से निपटने में मदद करे।

विनीत कुमार
विनीत कुमार
पूर्व में IANS, आज तक, न्यूज नेशन और लोकमत मीडिया जैसी मीडिया संस्थानों लिए काम कर चुके हैं। सेंट जेवियर्स कॉलेज, रांची से मास कम्यूनिकेशन एंड वीडियो प्रोडक्शन की डिग्री। मीडिया प्रबंधन का डिप्लोमा कोर्स। जिंदगी का साथ निभाते चले जाने और हर फिक्र को धुएं में उड़ाने वाली फिलॉसफी में गहरा भरोसा...
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा