Thursday, October 9, 2025
Homeरोजगारबिहार टेक्निकल सर्विस कमीशन (BTSC) ने वर्क इंस्पेक्टर के पदों पर निकाली...

बिहार टेक्निकल सर्विस कमीशन (BTSC) ने वर्क इंस्पेक्टर के पदों पर निकाली भर्ती, ITI पास कर सकेंगे आवेदन

BTSC ने वर्क इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती निकाली है। इसके तहत 1114 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए आवेदन 10 अक्टूबर से शुरू हो रहे हैं। आवेदन की अंतिम तारीख 10 नवंबर तय की गई है।

Bihar Technical Service Commission Recruitment 2025: बिहार टेक्निकल सर्विस कमीशन (BTSC) ने वर्क इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के तहत कुल 1,114 पदों पर आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। इसके लिए आवेदन 10 अक्टूबर से शुरू हो रहे हैं और आवेदन करने की अंतिम तारीख 10 नवंबर तय की गई है।

इस भर्ती हेतु आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष तय की गई है। वहीं, पुरुष अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु सीमा 37 वर्ष और महिला अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष तय की गई है। अभ्यर्थियों की आयु 1 अगस्त तक ली जाएगी। वहीं, बीटीएससी ने इसके लिए एक अधिसूचना भी जारी की है जिसमें आयु को लेकर कुछ छूट का प्रावधान है। ऐसे में अभ्यर्थियों को आवेदन करने से पहले अधिसूचना पढ़ने की सलाह दी जाती है।

BTSC वर्क इंस्पेक्टर के लिए क्या है योग्यता?

बिहार टेक्निकल सर्विस कमीशन (BTSC) द्वारा वर्क इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती के लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं पास होना अनिवार्य है। इसके साथ ही आईटीआई भी मांगा गया है। आईटीआई ड्राफ्ट्समैन, सिविल, सर्वेयर, प्लंबर आदि ट्रेड में होनी चाहिए।

इस भर्ती हेतु अलग-अलग श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए पद आरक्षित किए गए हैं। इसके लिए अनारक्षित वर्ग के लिए 444 पद, आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 111 पद, पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 133 पद, अति पिछड़ा वर्ग के लिए 200 पद, पिछड़े वर्ग की महिला अभ्यर्थियों के लिए 34 पद आरक्षित किए गए हैं। इसी तरह एससी के लिए 179 पद और एसटी वर्ग के लिए 13 पद आरक्षित किए गए हैं।

क्या है आवेदन शुल्क?

इस भर्ती हेतु आवेदन शुल्क सभी श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए 100 रुपये रखा गया है। आवेदन करने वाले अभ्यर्थी यह शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या फिर अन्य माध्यमों से जमा कर सकेंगे।

ऐसे में अगर इस भर्ती हेतु जरूरी योग्यता रखते हैं और सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो इसके लिए आवदेन कर सकते हैं। इस भर्ती से संबंधित मांगी गई योग्यताओं को पूरी करते हैं और आवेदन करने के इच्छुक हैं तो इसके लिए बीटीएससी की आधिकारिक वेबसाइट https://btsc.bihar.gov.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए लिंक 10 अक्टूबर को ओपन होगा।

इस भर्ती के लिए परीक्षा कब कराई जाएगी, इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। परीक्षा से कुछ दिनों पहले इसके लिए एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा।

यह भी पढ़ें – DSSSB TGT Vacancy: दिल्ली में TGT के पदों पर 5 हजार से अधिक भर्ती, शिक्षक बनने का सुनहरा अवसर

अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि इस भर्ती हेतु आवेदन करने से पहले इसके लिए जारी की गई अधिसूचना को जरूर पढें। इसके साथ ही आवेदन करते समय दर्ज की गई जानकारी सही से दर्ज करें और एक बार भरने के बाद उसे सही से जांच लें। इसके साथ ही जरूरी दस्तावेज सबमिट करते समय उन्हें सही साइज और सही फॉर्मेट में दर्ज करें।

आवेदन करने के बाद इसका प्रिंट या फिर पीडीएफ फॉर्म अपने पास संभालकर रखें क्योंकि यह एडमिट कार्ड के लिए काम आएगा।

अमरेन्द्र यादव
अमरेन्द्र यादव
लखनऊ विश्वविद्यालय से राजनीति शास्त्र में स्नातक करने के बाद जामिया मिल्लिया इस्लामिया से पत्रकारिता की पढ़ाई। जागरण न्यू मीडिया में बतौर कंटेंट राइटर काम करने के बाद 'बोले भारत' में कॉपी राइटर के रूप में कार्यरत...सीखना निरंतर जारी है...
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा