Homeभारतपीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ बसपा ने अतहर जमाल लारी को बनाया...

पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ बसपा ने अतहर जमाल लारी को बनाया प्रत्याशी, गठबंधन की बढ़ सकती है टेंशन!

Varanasi Lok Sabha Seat BSP Candidate: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने वाराणसी सीट से पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ मुस्लिम प्रत्याशी को चुनावी मैदान में उतारा है। अम्बेडकर जयंती के मौके पर पूर्व राज्यसभा सांसद घनश्याम चंद्र खरवार ने वाराणसी लोकसभा सीट से बसपा प्रत्याशी के रूप में अतहर जमाल लारी के नाम की घोषणा की है। पीएम मोदी के खिलाफ यहां से इंडिया गठबंधन की तरफ से यूपी कांग्रेस चीफ अजय राय मैदान में हैं, वहीं अब बसपा ने मुस्लिम प्रत्याशी को खड़ा कर राजनीतिक समीकरण को दिलचस्प बना दिया है।

बसपा ने अतहर जमाल लारी का बनाया वाराणसी से उम्मीदवार

बसपा में शामिल होने से पहले अतहर जमाल लारी सपा के साथ थे। अतहर 2022 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान वाराणसी विधानसभा सीटों पर मतदान से ठीक पहले समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए थे। सपा इंडिया गठबंधन का हिस्सा है। और वाराणसी सीट पर कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार उतारा है। लिहाजा अतहर बसपा के साथ हो लिए। बसपा ने अब उन्हें यहां से उम्मीदवार घोषित कर दिया है।

बसपा ने गठबंधन की बढ़ाई टेंशन!

माना जा रहा है कि अतहर के चुनावी मैदान में आने से गठबंधन की टेंशन बढ़ सकती है। क्योंकि वाराणसी सीट पर अतहर जमाल लारी सपा के वोट बैंक में सेंध लगा सकते हैं। अब पूर्वांचल के चर्चित मुस्लिम नेता अतहर जमाल लारी को बसपा ने वाराणसी लोकसभा सीट से उम्मीदवार बना दिया है। ऐसे में अतहर जमाल लारी सपा के वोटबैंक में सेंध लगा सकते हैं। इसलिए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की टेंशन बढ़ गई है।

कौन हैं वाराणसी से बसपा उम्मीदवार अतहर जमाल लारी?

अतहर जमाल लारी पूर्वांचल के चर्चित मुस्लिम नेता हैं। वह कौमी एकता दल, समाजवादी पार्टी से जुड़े रहें हैं। 1989 में जब जनता दल की स्थापना हुई, अतहर जमाल को जनता दल का प्रदेश महासचिव बनाया गया था  वहीं 2004 के लोकसभा चुनाव में वाराणसी से अपना दल के टिकट से चुनाव भी लड़ चुके हैं, जिसमें 96 हजार वोट पाकर तीसरे स्थान पर रहे। अतहर जमाल लारी तीन बार विधानसभा और दो बार लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं। वह वाराणसी के ही रहने वाले हैं और 1980 से राजनीति में सक्रिय हैं।

2014 और 2019 के लोकसभा के चुनावी आंकड़े

2014 के चुनाव में पीएम मोदी वाराणसी से सांसद चुने गए थे। उस वक्त पीएम के सामने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल चुनावी मैदान में थे। अजय राय कांग्रेस से तो विजय प्रकाश जयसवाल बीएसपी और कैलाश चौरसिया सपा से चुनाव लड़े थे। पीएम मोदी को 581022 वोट मिले थे जबकि केजरीवाल को 209230 वोट हासिल हुए थे। कांग्रेस के अजय राय 75614 वोट पाकर तीसरे और वीएसपी के विजय 60579 वोट पाकर चौथे नंबर थे। 2019 के चुनाव में भी मोदी एक बार यहां से सांसद चुने गए। उन्हें 674664 वोट मिले थे। जबकि सपा की शालिनी यादव 195159 वोट पाकर दूसरे नंबर रही थीं। कांग्रेस के अजय राय को 152548 वोट मिले थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version