Friday, October 10, 2025
Homeभारतबसपा में IT सेल जैसी संस्था नहीं, कैडर कैंप ही संगठन की...

बसपा में IT सेल जैसी संस्था नहीं, कैडर कैंप ही संगठन की असली ताकतः आकाश आनंद

लखनऊः बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के मुख्य राष्ट्रीय कोर्डिनेटर आकाश आनंद ने अपने कार्यकर्ताओं को सचेत किया है। उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी में ‘आईटी सेल’ जैसी कोई संस्था या व्यवस्था मौजूद नहीं है। 

बसपा के मुख्य राष्ट्रीय कोर्डिनेटर आकाश आनंद ने शनिवार को सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा कि पिछले कुछ समय से कुछ सोशल मीडिया हैंडल्स द्वारा ‘बीएसपी आईटी सेल’ के नाम पर व्हाट्सऐप ग्रुप बनाने की अपील की जा रही है, जिसमें आपके नंबर सहित बाकी निजी जानकारियां मांगी जा रही हैं। हैरानी की बात यह है कि इनमें कुछ हैंडल्स मेरे नाम को भी जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं, जो पूरी तरह से भ्रामक और असत्य है।

बहुजन समाज पार्टी में ‘आईटी सेल’ जैसी कोई संस्था नहींः आकाश

उन्होंने आगे कहा कि जैसा कि आप सभी जानते हैं, बहुजन समाज पार्टी में ‘आईटी सेल’ जैसी कोई संस्था या व्यवस्था मौजूद नहीं है। बीएसपी एक मिशनरी आंदोलन है, जिसमें करोड़ों समर्पित कार्यकर्ता अपने-अपने स्तर पर पार्टी से जुड़े हैं और मूवमेंट को आगे बढ़ा रहे हैं। बहन मायावती जी ने हम सभी को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए हैं कि पहले पार्टी की कमेटियों को मजबूत किया जाए और फिर कैडर कैंप्स के माध्यम से संगठन और आंदोलन को धार दी जाए।

उन्होंने कहा कि हम बहनजी की इसी कार्यशैली को अपना आदर्श मानते हैं और मानते हैं कि कैडर कैंप ही संगठन की असली ताकत हैं। पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का काम भी हम इन्हीं माध्यमों से करते हैं। ऐसे पैरोडी अकाउंट्स से आप सभी सावधान रहें।

बता दें कि बसपा मुखिया मायावती द्वारा भतीजे आकाश आनंद को मुख्य राष्ट्रीय कोआर्डिनेटर की जिम्मेदारी दिए जाने के बाद वह संगठन की मजबूती को लेकर आगे बढ़ रहे हैं। सक्रिय लोगों को आगे किया जा रहा है। निष्क्रिय लोगों की ताकत को खत्म किया जा रहा है। बसपा मुखिया मायावती ने विधानसभा चुनाव 2027 को देखते हुए संगठन को नए सिरे से खड़ा करने का निर्देश दिया है। इसके लिए विधानसभा और बूथवार संगठन को मजबूत किया जा रहा है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा