Tuesday, August 26, 2025
HomeरोजगारBSF में हेड कांस्टेबल रेडियो ऑपरेटर और रेडियो मैकेनिक के पदों पर...

BSF में हेड कांस्टेबल रेडियो ऑपरेटर और रेडियो मैकेनिक के पदों पर बंपर भर्ती, 23 सितंबर तक करें आवेदन

BSF ने हेड कांस्टेबल रेडियो ऑपरेटर और रेडियो मैकेनिक के पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए आवेदन 24 अगस्त से शुरू हो चुके हैं और आवेदन करने की आखिरी तारीख 23 सितंबर है।

नई दिल्लीः सीमा सुरक्षा बल (BSF) में हेड कांस्टेबल रेडियो ऑपरेटर और रेडियो मैकेनिक के पदों पर बंपर भर्ती निकली है। इस भर्ती के तहत कुल 1121 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इसके लिए आवेदन 24 अगस्त से शुरू हो रहे हैं और आवेदन करने की अंतिम तारीख 23 सितंबर है।

इस भर्ती हेतु आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष मांगी गई है और अधिकतम आयु 25 वर्ष तय की गई है। वहीं, भर्ती से संबंधित बीएसएफ ने एक अधिसूचना भी जारी की है जिसमें आयु को लेकर कुछ छूट का प्रावधान है। ऐसे में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को भर्ती से संबंधित अधिसूचना पढ़ने की सलाह दी जाती है।

किस पद के लिए कितनी भर्ती और क्या है योग्यता?

हेड कांस्टेबल रेडियो ऑपरेटर – इस पद के लिए 910 पदों पर आवेदन निकाले गए हैं। इसके लिए आवेदन करने की न्यूनतम योग्यता फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ में 12वीं की परीक्षा पास करना अनिवार्य है। आवेदन करने के लिए पीसीएम में 60 प्रतिशत अंक अनिवार्य हैं। इसके अलावा 10वीं पास अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं बशर्ते उनके पास रेडियो एंड टेलीविजन, इलेक्ट्रानिक्स इंजीनियरिंग, कंप्यूटर ऑपरेटर प्रोग्रामिंग असिस्टेंट, डेटा प्रीपरेशन एंड कंप्यूटर सॉफ्टवेयर, जनरल इलेक्ट्रानिक्स इंजीनियरिंग, डेटा एंट्री ऑपरेटर में से किसी में आईटीआई की डिग्री होनी चाहिए।

हेड कांस्टेबल रेडियो मैकेनिक – इस पद के लिए 211 रिक्तियां हैं। इसके लिए आवेदन करने की न्यूनतम योग्यता फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ में 12वीं की परीक्षा पास करना अनिवार्य है। आवेदन करने के लिए पीसीएम में 60 प्रतिशत अंक अनिवार्य हैं। इसके अलावा 10वीं पास अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं बशर्ते उनके पास रेडियो एंड टेलीविजन, इलेक्ट्रानिक्स इंजीनियरिंग, कंप्यूटर ऑपरेटर प्रोग्रामिंग असिस्टेंट, डेटा प्रीपरेशन एंड कंप्यूटर सॉफ्टवेयर, जनरल इलेक्ट्रानिक्स इंजीनियरिंग, डेटा एंट्री ऑपरेटर में से किसी में आईटीआई की डिग्री होनी चाहिए।

शारीरिक योग्यता भी मांगी गई है

BSF की इस भर्ती के लिए कुछ शारीरिक योग्यता भी मांगी गई है। इस भर्ती हेतु आवेदन करने के लिए पुरुषों की लंबाई 168 सेमी और महिला अभ्यर्थियों के लिए लंबाई 157 सेमी तय की गई है।

वहीं, पुरुष अभ्यर्थियों के लिए सीने की चौड़ाई 80-85 सेमी रखी गई है। पुरुष अभ्यर्थियों के लिए 1.6 किमी की दौड़ 6.5 मिनट में पूरी करनी है और महिला अभ्यर्थियों को 4 मिनट में 800 मीटर की दौड़ पूरी करनी है।

पुरुष अभ्यर्थियों के लिए लंबी कूद 11 फीट और महिला अभ्यर्थियों के लिए 9 फीट तय की गई है। पुरुष अभ्यर्थियों के लिए ऊंची कूद 3.5 फीट और महिला अभ्यर्थियों के लिए 3 फीट तय की गई है।

क्या है आवेदन शुल्क?

इस भर्ती हेतु अलग-अलग श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क अलग-अलग रखा गया है। सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 150 रुपये रखा गया है और एससी, एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए यह शुल्क शून्य रखा गया है। ऐसे में इस भर्ती हेतु आवेदन करने के लिए डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या फिर नेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं।

ऐसे में अगर भर्ती से सूंबंधित जरूरी योग्यता रखते हैं और रोजगार की तलाश में हैं तो आवेदन करें।

अमरेन्द्र यादव
अमरेन्द्र यादव
लखनऊ विश्वविद्यालय से राजनीति शास्त्र में स्नातक करने के बाद जामिया मिल्लिया इस्लामिया से पत्रकारिता की पढ़ाई। जागरण न्यू मीडिया में बतौर कंटेंट राइटर काम करने के बाद 'बोले भारत' में कॉपी राइटर के रूप में कार्यरत...सीखना निरंतर जारी है...
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments