Friday, October 10, 2025
Homeभारतनाबालिग पहलवान से यौन शोषण मामले में बृजभूषण शरण सिंह को बड़ी...

नाबालिग पहलवान से यौन शोषण मामले में बृजभूषण शरण सिंह को बड़ी राहत, कोर्ट ने बंद किया केस

नई दिल्लीः पूर्व भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह को यौन शोषण के एक गंभीर मामले में बड़ी राहत मिली है। दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने सोमवार को पॉक्सो (POCSO) एक्ट के तहत दर्ज एक मामले को बंद करने की दिल्ली पुलिस की रिपोर्ट को स्वीकार कर लिया।

यह मामला एक नाबालिग महिला पहलवान द्वारा लगाए गए यौन शोषण के आरोपों से जुड़ा था। दिल्ली पुलिस ने इस केस में 15 जून 2023 को अपनी कैंसलेशन रिपोर्ट दाखिल की थी। इसके बाद 1 अगस्त 2023 को पीड़िता और उसके पिता ने अदालत के समक्ष पुलिस जांच पर संतोष जताया और किसी प्रकार की आपत्ति दर्ज नहीं की।

क्या था मामला?

यह केस उस समय सामने आया था जब 2023 में कई महिला पहलवानों ने बृजभूषण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे। हालांकि, जहां छह पहलवानों की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने चार्जशीट दाखिल की, वहीं नाबालिग से जुड़े मामले में पुलिस ने जांच के बाद केस को बंद करने की सिफारिश की थी।

पुलिस ने धारा 173 (CrPC) के तहत अदालत में रिपोर्ट दाखिल कर यह तर्क दिया था कि नाबालिग लड़की और उसके पिता के बयानों के आधार पर केस की आगे जांच की आवश्यकता नहीं है। अदालत ने इस पर संज्ञान लेते हुए पीड़िता और उसके पिता को तलब किया। अगस्त 2023 में दोनों कोर्ट में पेश हुए और जांच पर सहमति जताई।

यह सत्य की जीत हैः प्रतीक भूषण सिंह

कोर्ट के फैसले के बाद बृजभूषण शरण सिंह के बेटे और भाजपा विधायक प्रतीक भूषण सिंह ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “झूठे और मनगढ़ंत मामले में न्यायिक विजय प्राप्त हुई है। हर बेबुनियाद आरोप अब न्याय के कटघरे में ध्वस्त हो रहा है। यह सत्य की जीत है और यह जीत जारी रहेगी!!”

उन्होंने आगे लिखा, “बृजभूषण शरण सिंह को पटियाला हाउस कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने नाबालिग महिला पहलवान द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों में पुलिस की क्लोजर रिपोर्ट को स्वीकार कर लिया है।”

पहलवानों का विरोध और आरोप

2023 में ओलंपियन पहलवान विनेश फोगाट, ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडलिस्ट बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक के नेतृत्व में महिला पहलवानों ने कई हफ्तों तक दिल्ली में धरना प्रदर्शन किया था। उन्होंने बृजभूषण सिंह के खिलाफ जांच और गिरफ्तारी की मांग की थी।

हालांकि, बृजभूषण सिंह ने इन आरोपों को कांग्रेस और पहलवानों की साजिश बताते हुए इसे कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष पद की दौड़ से बाहर करने की साजिश करार दिया था।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Tools

 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा