BPSC Assistant Environmental Scientist Vacancy 2025: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने असिस्टेंट एनवायरनमेंटल साइंटिस्ट के पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए आवेदन 27 अगस्त से शुरू हो चुके हैं। इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 19 सितंबर है। वहीं, फीस जमा करने की भी अंतिम तारीख भी 19 सितंबर ही है।
BPSC की इस भर्ती के तहत कुल 17 पदों पर आवेदन निकले हैं। ऐसे में अगर वैज्ञानिक बनने का सपना है तो यह भर्ती आपके लिए है। इस भर्ती हेतु आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष तय की गई है। वहीं, इसके लिए अधिकतम आयु सीमा पुरुष अभ्यर्थियों के लिए 37 वर्ष और महिला अभ्यर्थियों के लिए 40 वर्ष रखी गई है।
BPSC द्वारा इस भर्ती से संबंधित एक अधिसूचना भी जारी की गई है। इस अधिसूचना में भर्ती से संबंधित जरूरी जानकारी दी गई है। इसके साथ ही आयु में कुछ छूट का भी प्रावधान है। ऐसे में अधिकतम आयु सीमा पार कर चुके अभ्यर्थियों को आयु में कुछ छूट मिल सकती है। ऐसे में अभ्यर्थियों को आवेदन करने से पहले एक बार भर्ती से संबंधित अधिसूचना पढ़ने की सलाह दी जाती है।
BPSC Assistant Environmental Scientist Vacancy 2025 आवेदन की क्या है योग्यता?
इस भर्ती हेतु आवेदन करने के लिए केमिस्ट्री, बायोलॉजी, एनवायरनमेंटल साइंस या फिजिक्स में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री अनिवार्य है। ये डिग्री भारत सरकार द्वारा किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से होनी चाहिए।
इस भर्ती हेतु अलग-अलग श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए कुछ पद आरक्षित किए गए हैं। इसके तहत अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 17 पद आरक्षित किए गए हैं। वहीं, आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 2 पद आरक्षित किए गए हैं। इसी तरह एससी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 2 पद, एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 1 पद आरक्षित है। अति पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 3 पद और पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 2 पद आरक्षित किए गए हैं।
BPSC की इस भर्ती के लिए क्या है आवेदन शुल्क ?
असिस्टेंट एनवायरनमेंटल साइंटिस्ट की इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क सभी श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए 100 रुपये रखा गया है। वहीं, यदि अभ्यर्थी द्वारा आधार नहीं दिया जाता है तो बायोमेट्रिक फीस के लिए अतिरिक्त 200 रुपये का शुल्क देना होगा।
यह भी पढ़ें – BPSC ने असिस्टेंट एजुकेशन डेवलपमेंट ऑफिसर के पदों पर निकाली बंपर भर्ती, जानें क्या है योग्यता?
आवेदन शुल्क डेबिट, क्रेडिट या फिर अन्य माध्यमों से जमा कर सकते हैं। इसके लिए ऑनलाइन के अन्य माध्यम भी उपलब्ध हैं। हालांकि, ऑफलाइन माध्यम से फीस जमा करने के लिए कोई भी व्यवस्था नहीं की गई है।
भर्ती हेतु कैसे करें आवेदन?
ऐसे में अगर इस भर्ती से संबंधित जरूरी योग्यता रखते हैं तो इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। रोजगार की तलाश कर रहे अभ्यर्थियों के लिए यह भर्ती एक सुनहरा मौका है। ऐसे में अगर इस भर्ती हेतु आवेदन करना चाहते हैं तो बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर https://bpsconline.bihar.gov.in/candidate/login जाएं और जरूरी जानकारी दर्ज कर फॉर्म भरें।
आवेदन करने के बाद इस प्रिंट अपने पास ताकि भविष्य में जरूरत पड़ने पर यह काम आ सके। BPSC की भर्ती के लिए परीक्षा कब होगी, इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।