Saturday, October 11, 2025
Homeभारतगोवा में सैकड़ों यात्रियों से भरी नाव पलटी? वायरल वीडियो पर पुलिस...

गोवा में सैकड़ों यात्रियों से भरी नाव पलटी? वायरल वीडियो पर पुलिस ने क्या कहा?

पणजीः गोवा पुलिस ने एक वायरल वीडियो पर स्पष्टीकरण जारी किया है, जिसमें एक नाव पलटने की घटना को गोवा का बताया जा रहा था। सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर हो रहे इस वीडियो के साथ दावा किया जा रहा था कि गोवा में सैकड़ों यात्रियों से भरी एक नाव डूब गई। हालांकि, यह वीडियो असल में कांगो की हालिया घटना का है, जिसमें 78 लोगों की मौत हो गई थी जब एक ओवरलोडेड स्टीमर पलट गया था।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक यूजर ने कांगो के वीडियो को गोवा की घटना बताते हुए दावा किया कि गोवा में हुए नाव हादसे में 23 लोगों की मौत हो गई है और 64 अन्य लोग लापता हैं।

यूजर ने लिखा था, “गोवा में आज एक ओवरलोडेड स्टीमर नाव हादसा हुआ। 40 लोगों को बचा लिया गया, 64 लापता हैं और 23 शव बरामद किए गए हैं। नाव मालिक की लालच ने इस दुर्घटना को जन्म दिया।”


जैसे ही यह पोस्ट वायरल हुआ, गोवा पुलिस ने तुरंत हरकत में आकर स्पष्ट किया कि यह घटना गोवा में नहीं हुई है। पुलिस ने एक बयान जारी कर कहा, “सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में दावा किया जा रहा है कि गोवा के तट के पास एक नाव पलटी है। यह दावा झूठा है। यह घटना कांगो के गोमा में हुई थी, जो अफ्रीका में है।”

पुलिस ने लोगों से अपील की कि वे इस तरह की असत्यापित खबरों को साझा न करें।

कांगो नाव हादसा कांगो के पूर्वी हिस्से में स्थित किवु झील में गुरुवार को एक ओवरलोडेड यात्री नाव पलट गई, जिसमें कम से कम 78 लोगों की मौत हो गई। सैकड़ों यात्री अभी भी लापता हैं और बचाव कार्य जारी है। बताया जा रहा है कि नाव में लगभग 278 लोग सवार थे।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नाव बंदरगाह के पास पहुंचते समय डूब गई। बचावकर्मियों ने अब तक कम से कम 50 शव बरामद किए हैं। यह कांगो में होने वाला ताजा और घातक नाव हादसा है, जहां अक्सर ओवरलोडिंग और सुरक्षा नियमों की अनदेखी के कारण ऐसे हादसे होते हैं।

स्थानीय सरकार ने नावों की क्षमता से अधिक यात्रियों को ढोने और सुरक्षा नियमों की अनदेखी को लेकर कई बार चेतावनी दी है, लेकिन देश के दूरदराज के क्षेत्रों में सार्वजनिक परिवहन की कमी और सड़कों की अपर्याप्तता के कारण लोग जोखिम भरे पानी के परिवहन का सहारा लेते हैं।

दक्षिण किवु प्रांत के गवर्नर, जीन-जैक्स पुरुसी ने हादसे के बाद कहा, “हम जिम्मेदारियों का निर्धारण करेंगे और कड़ी सजा के साथ-साथ नेविगेशन में सुधार के लिए सिफारिशें भी देंगे।” उन्होंने बताया कि नाव पर पर्याप्त सुरक्षा उपकरण नहीं थे, जिसमें लाइफ जैकेट्स का अभाव था। हादसे के पीछे ओवरलोडिंग, लापरवाही और क्षेत्र में आए तेज तूफान का भी हाथ था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा