Homeभारतभाजपा दिल्ली में लगाएगी जॉब मेला, तालकटोरा स्टेडियम में 23 दिसंबर को...

भाजपा दिल्ली में लगाएगी जॉब मेला, तालकटोरा स्टेडियम में 23 दिसंबर को होगा आयोजित

नई दिल्ली: दिल्ली में चुनाव की आहट के बीच भाजपा राजधानी में जॉब मेला आयोजित करने जा रही है। यह जॉब फेयर 23 दिसंबर को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। संपर्क भारती नाम के संगठन और भाजपा ने मिलकर इस जॉब फेयर का आयोजन किया है। इस जॉब मेले को लेकर बताया गया है कि यह रोजगार के माध्यम से युवाओं को सशक्त बनाने और राष्ट्र को मजबूत करने की पहल है।

संपर्क भारती ने अपनी एक विज्ञप्ति में बताया है कि इस जॉब फेयर से 10,000 से अधिक लोगों को 100 से ज्यादा प्रमुख कंपनियों से जोड़ने की उम्मीद है। इस मेले में विभिन्न क्षेत्रों में 2,000 से अधिक नौकरी, जिनमें ऑन-द-स्पॉट हायरिंग, करियर काउंसलिंग, और स्किल-बिल्डिंग वर्कशॉप जैसी बातें शामिल होंगी।

‘जॉब फेयर से दिल्ली के लोगों को मिलेगी नौकरी’

संपर्क भारती के अनुसार भारत में हर साल काम करने वाले लोगों की संख्या 2.5% बढ़ती है, लेकिन नौकरियां सिर्फ 2.3% की दर से बढ़ रही हैं। यह जॉब फेयर रोजगार के अवसरों और काम की तलाश कर रहे लोगों के बीच की इसी दूरी को कम करने की एक बड़ी कोशिश है। हर साल 70 लाख से अधिक लोग काम की तलाश में जुटते हैं, लेकिन रोजगार के मौके उस गति से नहीं बढ़ रहे।

यह आयोजन खासतौर पर दिल्ली के उन लोगों के लिए मददगार होगा, जो अनौपचारिक क्षेत्र में काम करते हैं। भारत के 90% कर्मचारियों को नौकरी की स्थिरता और सामाजिक सुरक्षा की कमी का सामना करना पड़ता है। इनमें से लगभग 60% लोग खुद का काम करते हैं, लेकिन उनकी भी आय और काम में स्थिरता नहीं होती है।

दावा है कि दिल्ली जॉब फेयर 2024 के माध्यम से 10,000 से अधिक नौकरी ढूंढ़ने वाले लोगों को 100 से ज्यादा प्रमुख कंपनियों से जोड़ा जाएगा और 2,000 से अधिक नौकरी के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे।

दिल्ली के 14 जिलों में चल रहा प्री-जॉब फेयर मीटअप

दिल्ली जॉब फेयर 2024 की तैयारी के तहत, दिल्ली के 14 जिलों में प्री-जॉब फेयर मीटअप आयोजित किए जा रहे हैं। विज्ञप्ति के अनुसार इन मीटअप का उद्देश्य युवाओं को आगामी जॉब फेयर के लिए तैयार करना है। इन कार्यक्रमों में उन्हें जरुरी जानकारी दी जाएगी, उनके सवालों का समाधान किया जाएगा और यह बताया जाएगा कि इस मौके का अधिकतम लाभ कैसे उठाया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version