Thursday, October 9, 2025
Homeभारत'ये खलनायकों की...', तेजस्वी यादव के राहुल गांधी को पीएम बनाने के...

‘ये खलनायकों की…’, तेजस्वी यादव के राहुल गांधी को पीएम बनाने के बयान पर भाजपा का आया रिएक्शन

पटनाः बिहार चुनाव से पहले मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर देश की सियासत गर्म है। इसी बीच लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी बिहार में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ पर हैं।  

राहुल गांधी के साथ यात्रा में शामिल बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने नवादा में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगली बार लोकसभा चुनाव में हम लोग राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने का काम करेंगे।

इस बयान के बाद उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा ने पलटवार किया। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कटाक्ष करते हुए कहा, “ये लोग अब मुखिया नहीं बनेंगे। प्रधानमंत्री पद पर इन लोगों के लिए जगह ही नहीं छोड़ेंगे।”

उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि ये खलनायकों की जमात है। ये अपने से बैठ कर किसी को प्रधानमंत्री, किसी को मुख्यमंत्री और किसी को राष्ट्रपति भी बना देंगे। ये देश के खलनायक हैं। बिहार में चुनाव जीतने के लिए जितना प्रयोग कर रहे हैं, बिहार की जनता उनको सबक सिखा देगी।

दरअसल, ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के तीसरे दिन मंगलवार को राहुल गांधी और तेजस्वी यादव नवादा पहुंचे। इस दौरान नवादा में दोनों ने एक सभा को संबोधित किया। तेजस्वी ने सभा को संबोधित करते हुए मताधिकार के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए बिहार में यात्रा निकालने के लिए राहुल गांधी को धन्यवाद दिया।

उन्होंने कहा कि इस बार बिहार से एनडीए को उखाड़ फेंकने के लिए पूरा नवादा एकजुट है। उन्होंने आगे कहा, “अगली बार जब भी लोकसभा चुनाव होंगे तो राहुल गांधी को हमलोग प्रधानमंत्री बनाने का काम करेंगे।”

(यह खबर समाचार एजेंसी आईएएनएस फीड द्वारा प्रकाशित है। शीर्षक बोले भारत डेस्क द्वारा दिया गया है)

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा