Friday, August 29, 2025
Homeभारतपीएम मोदी की मां को अपशब्द कहे जाने पर भड़की भाजपा, दर्ज...

पीएम मोदी की मां को अपशब्द कहे जाने पर भड़की भाजपा, दर्ज कराई शिकायत

राहुल गांधी की बिहार यात्रा के दौरान पीएम मोदी की मां को अपशब्द कहे जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। भाजपा ने इसको लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

पटनाः बिहार में राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान पीएम मोदी की मां को अपशब्द कहे जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। भाजपा ने इसको लेकर इंडिया ब्लॉक के दलों पर निशाना साधा है और यह भी आरोप लगाया कि आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता इ्हें “दंडित” करेगी।

भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने इसको लेकर कोतवाली पुलिस स्टेशन में एक शिकायत भी दर्ज कराई है। यह शिकायत दरभंगा में 27 अगस्त (बुधवार) की घटना को लेकर की गई है। इस दौरान राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा और राजद नेता तेजस्वी यादव मोटरसाइकिल से मुजफ्फरपुर के लिए रवाना हुए थे।

पीएम मोदी को अपशब्द वाला वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर पीएम मोदी की मां को आपत्तिजनक शब्द कहे जाने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि, इस वीडियो की पुष्टि नहीं सकी है। वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए राज्य के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि भीड़ का व्यवहार राजद की गुंडागर्दी थी। इस दौरान चौधरी ने कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वह सत्ती की अंधी चाहत में उपद्रवी व्यवहार को बर्दाश्त करती है।

चौधरी ने आगे कहा कि पीएम मोदी की दिवंगत मां के खिलाफ अपशब्द टिप्पणी करने वालों के खिलाफ कानून को अपना काम करेगी। उन्होंने आगे कहा “लेकिन एक बात स्पष्ट है, बिहार की जनता इंडिया ब्लॉक को माफ नहीं करेगी… चुनावों में इसकी सजा मिलेगी।”

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक छोटे से पोडियम से पास बहुत सारे लोग इकट्ठा हैं, हालांकि यहां पर किसी नेता की मौजूदगी नहीं दिखाई देती है। इसी दौरान पीएम मोदी की मां को लेकर कहे गए अपशब्द सुनाई देते हैं, हालांकि ऐसा कहने वाला व्यक्ति दिखाई नहीं देता है।

दरभंगा जिले के भाजपा अध्यक्ष आदित्य नारायण झा ‘मन्ना’ ने इस बाबत कहा “पार्टी कार्यकर्ताओं में जबरदस्त गुस्सा है, जिन्होंने राहुल और तेजस्वी का पुतला जलाया है।” उन्होंने आगे कहा कि हम इस मामले में सबूत भी जुटा रहे हैं और एक और एफआईआर दर्ज कराने पर विचार कर रहे हैं।

नेताओं ने कांग्रेस पर साधा निशाना

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री और भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने भी राहुल गांधी और तेजस्वी पर हमला बोलते हुए उनके कथित समर्थकों के व्यवहार पर माफी मांगने को कहा है।

पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद भाजपा मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल ने कहा “इंडिया ब्लॉक के घटनाक्रम पर गौर कीजिए। पहले वह यात्रा में रेवंत रेड्डी और एमके स्टालिन को बुलाते हैं, जो दोनों ही बिहार को गाली देने के लिए जाने जाते हैं। फिर उनके कार्यकर्ता पीएम को गाली देते हैं।”

गौरतलब है कि राहुल गांधी की बिहार यात्रा में तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी 26 अगस्त (मंगलवार) को और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन बुधवार को शामिल हुए थे।

इस घटनाक्रम पर कांग्रेस के राज्य प्रवक्ता असित नाथ तिवारी ने कहा “यह हमारी पार्टी नहीं है लेकिन भाजपा है जो ‘गाली गलौज’ के लिए जानी जाती है। सत्तारूढ़ एनडीए के खिलाफ इतना आक्रोश है कि लोग मंचों से अपनी भड़ास निकालने लगे हैं। फिर भी, हम लोगों को ऐसा करने से रोकते हैं और उन्हें समझाते हैं कि ऐसा व्यवहार भाजपा की आदत है, कांग्रेस की नहीं।”

राजद के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि हम कैसे जानें कि किस पार्टी के समर्थक ने किसी छिपे एजेंडे के तहत ऐसी भाषा का इस्तेमाल किया है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जानी चाहिए। उन्होंने भाजपा पर शिष्टता का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए कहा कि इंडिया ब्लॉक ने कभी ऐसा नहीं किया।

अमरेन्द्र यादव
अमरेन्द्र यादव
लखनऊ विश्वविद्यालय से राजनीति शास्त्र में स्नातक करने के बाद जामिया मिल्लिया इस्लामिया से पत्रकारिता की पढ़ाई। जागरण न्यू मीडिया में बतौर कंटेंट राइटर काम करने के बाद 'बोले भारत' में कॉपी राइटर के रूप में कार्यरत...सीखना निरंतर जारी है...
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments