Friday, October 10, 2025
Homeभारतबीजापुरः इंद्रावती के जंगल में बड़ा एंटी-नक्सल ऑपरेशन, 3 माओवादी ढेर, हथियार...

बीजापुरः इंद्रावती के जंगल में बड़ा एंटी-नक्सल ऑपरेशन, 3 माओवादी ढेर, हथियार और विस्फोटक बरामद

बीजापुरः छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में तीन नक्सलियों को मार गिराया। मुठभेड़ शनिवार सुबह शुरू हुई थी। जिले के इंद्रावती क्षेत्र में जंगल में माओवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी के आधार पर सुरक्षा बलों ने एंटी नक्सल अभियान चलाया था।

बीजापुर और दंतेवाड़ा जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी), स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ), और कोबरा बटालियन 210 व 202 की संयुक्त टीमों ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों ने घटनास्थल की तलाशी ली, जिसमें तीन वर्दीधारी माओवादियों के शव बरामद किए गए। इसके साथ ही भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री भी जब्त की गई। बरामद हथियारों में बंदूकें, गोला-बारूद और अन्य खतरनाक सामान शामिल हैं, जो माओवादियों की बड़ी साजिश की ओर इशारा करते हैं। अभी तक मारे गए माओवादियों की पहचान नहीं हो सकी है।

सुरक्षा बलों का कहना है कि यह मुठभेड़ इंद्रावती के घने जंगलों में हुई, जहां माओवादी अक्सर छिपकर अपनी गतिविधियां चलाते हैं। इस इलाके में माओवादियों के खिलाफ अभियान को और तेज करने के लिए तलाशी अभियान जारी है। अधिकारियों ने बताया कि माओवादियों की मौजूदगी की पुख्ता जानकारी मिलने के बाद यह ऑपरेशन शुरू किया गया था।

सुरक्षा बलों की यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ में माओवादी गतिविधियों पर नकेल कसने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह के अभियान से क्षेत्र में शांति बहाली की उम्मीद बढ़ी है। हालांकि जंगल और ग्रामीण इलाकों में अभी भी माओवादी खतरा बना हुआ है।

अधिकारियों ने बताया कि अभियान अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है और इलाके में सर्च ऑपरेशन चल रहा है। मुठभेड़ से जुड़ी विस्तृत जानकारी अभियान के समाप्त होने के बाद अलग से साझा की जाएगी। आम लोगों से अपील की गई कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत सुरक्षा बलों को दें, ताकि क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जा सके।

समाचार एजेंसी आईएएनएस फीड द्वारा प्रकाशित

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा