Homeभारतबिहारः होम गार्ड परीक्षा में बेहोश हुई थी महिला, एंबुलेंस में गैंग...

बिहारः होम गार्ड परीक्षा में बेहोश हुई थी महिला, एंबुलेंस में गैंग रेप का लगाया आरोप

पटनाः बिहार के बोध गया में होम गार्ड की शीरीरिक परीक्षा के दौरान 26 वर्षीय महिला ने आरोप लगाया है कि बेहोश होने के बाद उसके साथ गैंग रेप किया गया। 

घटना 24 जुलाई की बताई जा रही है। महिला ने बताया यह घटना उस वक्त घटी जब बेहोश होने के बाद उसे एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया जा रहा था।

बोध गया पुलिस स्टेशन में दर्ज मामला

पुलिस के मुताबिक, महिला ने दावा किया कि गाड़ी में उसके अचेत अवस्था में रहने के दौरान कई लोगों ने उसके साथ मारपीट की। इस मामले में बोध गया पुलिस स्टेशन में एक मामला दर्ज किया गया है। 

एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एंबुलेंस ड्राइवर विनय कुमार और गाड़ी के टेक्नीशियन अजीत कुमार को गिरफ्तार किया है। 

फिलहाल दोनों संदिग्धों को पूछताछ के लिए पुलिस हिरासत में रखा गया है। गया पुलिस ने इस कार्रवाई को “त्वरित और तत्काल” बताया है।

अधिकारियों ने पुष्टि की है कि आसपास के इलाकों से सीसीटीवी फुटेज प्राप्त किया गया है जिससे एंबुलेंस के रास्ते, समय के साथ-साथ इस मामले में जारी जांच के भी अहम सबूत मिले हैं। वहीं फोरेंसिक टीम अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट जल्द ही जमा कर सकती है।  

पुलिस ने क्या कहा?

पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक, महिला ने कहा कि वह शारीरिक परीक्षा के दौरान बेहोश हो गई और यात्रा के दौरान आंशिक रूप से होश आया। उसने बाद में पुलिस और अस्पताल स्टाफ को बताया कि तीन से चार पुरुषों ने एंबुलेंस के अंदर उसका यौन उत्पीड़न किया। 

शहर के एसएसपी रामानंद कौशल ने कहा “24 जुलाई को बीएमपी बोधगया में होम गार्ड भर्ती के दौरान एक महिला अभ्यर्थी बेहोश हो गई और अस्पताल ले जाया गया… उसने दो आरोपियों एक एंबुलेंस ड्राइवर और एक टेक्नीशियन के साथ बलात्कार की घटना की सूचना दी, दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनका परीक्षण चल रहा है।”

इस घटना ने बिहार में एक बार फिर से कानून-व्यवस्था के मुद्दे को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। वहीं, चिराग पासवान ने भी पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि अपराधियों के आगे प्रशासन पूरी तरह से फेल है।

बिहार में इसी साल अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में आए दिन गोलीबारी, लूट, हत्या, और बलात्कार की घटनाएं सामने आ रही हैं। जहां एक ओर विपक्ष नीतीश सरकार पर इन घटनाओं को लेकर सवाल खड़े कर रहा है। वहीं, उनके ही गठबंधन सरकार में शामिल एलजेपी नेता चिराग पासवान सवाल उठा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version