पटनाः भारतीय रेलवे (IR) 29 सितंबर, सोमवार को बिहार में सात नई ट्रेनों की शुरुआत करेगा। इनमें तीन अमृत भारत एक्सप्रेस भी शामिल हैं। ये नई ट्रेनें राज्यभर में कनेक्टिविटी को बढ़ावा देंगी और यात्रियों को सुगम यात्रा विकल्प प्रदान करेंगी। ये ट्रेनें क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था के विकास में भी योगदान देंगी। इन सभी ट्रेनों का संचालन और रखरखाव पूर्व मध्य रेलवे (ECR) जोन द्वारा किया जाएगा।
बिहार में संचालित नई ट्रेनों में से चार बिहार से संचालित होंगी जो राज्य के प्रमुख शहरों को जोड़ेंगी। वहीं, दो अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें अंतर राज्यीय संपर्क को बेहतर बनाएंगी और बिहार को तेलंगाना और राजस्थान से जोड़ेंगी।
ये ट्रेनें हैं –
- दानापुर – झाझा फास्ट पैसेंजर
- पटना – बक्सर फास्ट पैसेंजर
- पटना – नवादा डेमू पैसेंजर
- पटना – इस्लामपुर डेमू पैसेंजर
- मुजफ्फरपुर – चरलापल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस
- दरभंगा – मदार अमृत भारत एक्सप्रेस
- छपरा – आनंद विहार टर्मिनल अमृत भारत एक्सप्रेस
दानापुर – झाझा फास्ट पैसेंजर – इस ट्रेन में 22 एलएचबी कोच होंगे। इसकी पहली एक अक्टूबर से शुरू होगी और हफ्ते में सोमवार – शनिवार चलेगी और रविवार को छुट्टी रहेगी। इसका ट्रेन नंबर 53203/53204 है। यात्रा में यह ट्रेन 22 स्टेशनों पर रुकेगी। इनमें पटना, राजेंद्रनगर टर्मिनल, बख्तियारपुर, बाढ़, मोकामा, किउल, जमुई और अन्य हैं।
पटना – बक्सर फास्ट पैसेंजर – इस ट्रेन में 20 नए आईसीएफ कोच शामिल हैं। यह भी एक अक्टूबर से शुरू हो रही है और रविवार को छोड़कर हफ्ते के सभी दिन चलेगी। यात्रा के दौरान यह ट्रेन सात रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी। इनमें दानापुर, रघुनाथपुर, आरा और अन्य हैं। इस ट्रेन का नंबर 53201/53202 है।
यह भी पढ़ें – ‘प्यार दिलों में होना चाहिए, सड़कों पर नहीं’, ऑल इंडिया मुस्लिम जमात प्रमुख ने बरेली हिंसा को लेकर क्या कहा?
पटना – नवादा डेमू पैसेंजर – इस ट्रेन का नंबर 75272/75271 है। यह भी एक अक्टूबर से शुरू हो रही है और हफ्ते में रविवार को छोड़कर सभी दिनों में संचालित होगी। यात्रा के दौरान यह 21 स्टेशनों में रुकेगी। इसमें बरबीघा, बिहार सरीफ, पुनपुन हैं।
पटना – इस्लामपुर डेमू पैसेंजर – यह ट्रेन रविवार को छोड़कर हफ्ते में सभी दिन चलेगी। इसका नंबर 75274/75273 है। यात्रा के दौरान यह 19 स्टेशनों पर रुकेगी। इनमें पुनपुन, फजलचक, हिल्सा, खोरमपुर शामिल हैं।
मुजफ्फरपुर – चर्लपल्ली अमृत भारत ट्रेन – 22 कोचों वाली यह ट्रेन हफ्ते में सिर्फ एक दिन चलेगी। मंगलवार को यह मुजफ्फपुर से चलेगी और गुरुवार को चर्लपल्ली से चलेगी। यात्रा के दौरान, ट्रेन 24 स्टेशनों पर रुकेगी। इनमें हाजीपुर, सोनपुर, दानापुर, आरा, बक्सर, मणिकपुर, सतना, पेड्डापल्ली शामिल है।
दरभंगा – मदार अमृत भारत ट्रेन – यह ट्रेन यात्रा के दौरान 31 स्टेशनों पर रुकेगी। इनमें कमतौल, कानपुर सेंट्रल, टुंडला शामिल हैं।
यह भी पढ़ें – ‘आई लव मोहम्मद’ को लेकर अब महाराष्ट्र में हंगामा, अहिल्यानगर में तनाव के बाद 30 हिरासत में, CM फड़नवीस बोले…
छपरा – आनंद विहार टर्मिनल अमृत भारत ट्रेन – छपरा-आनंद विहार अमृत एक्सप्रेस यात्रा के दौरान 19 स्टेशनों पर रुकेगी। इनमें सिवान, थावे, गोरखपुर, गोंडा, बाराबंकी, कानपुर सेंट्रल शामिल हैं।
राज्य में इन ट्रेनों के संचालन से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। इसके साथ ही व्यापार और कनेक्टिवी भी बढ़ेगी। इसके साथ ही इससे रोजगार के अवसरों को भी बढ़ने की संभावना है।