Bihar Police Sub Inspector SI Daroga Recruitment 2025: बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (BPSSC) ने सब इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के तहत 1799 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए आवेदन 26 सितंबर से शुरू हो रहे हैं और आवेदन की अंतिम तारीख 26 अक्टूबर है। वहीं, इसके लिए फीस जमा करने की भी अंतिम तारीख 26 अक्टूबर ही है।
इस भर्ती हेतु आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 20 वर्ष है तो वहीं अधिकतम आयु सीमा पुरुष अभ्यर्थियों के लिए 37 वर्ष और महिला अभ्यर्थियों के लिए 40 वर्ष है। इसके साथ ही BPSSC ने इस भर्ती से संबंधित एक अधिसूचना जारी की है, जिसमें आयु को लेकर कुछ छूट का प्रावधान है। ऐसे में अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि भर्ती से संबंधित जारी की गई अधिसूचना को जरूर पढ़ें।
Bihar Police Sub Inspector Recruitment के लिए क्या है योग्यता?
बिहार पुलिस सब इंस्पेक्टर के पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री अनिवार्य है। इसके अलावा इसके समकक्ष डिग्री वाले अभ्यर्थी भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
इस भर्ती हेतु अनारक्षित वर्ग के लिए 850 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिे 42 पद, अति पिछड़ा वर्ग के लिए 273 पद, पिछड़ा वर्ग के लिए 222 पद, आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के लिए 180 पद, एससी वर्ग के लिए 210 पद और एसटी वर्ग के लिए 15 पद आरक्षित किए गए हैं। इसके साथ ही ट्रांसजेंडर के लिए 7 पद आरक्षित किए गए हैं।
यह भी पढ़ें – MPESB ने सूबेदार स्टेनोग्राफर और एएसआई मिनिस्टीरियल के पदों पर निकाली भर्ती, जानें क्या है योग्यता?
शैक्षणिक योग्यता के अलावा इस भर्ती के लिए शारीरिक योग्यता भी मांगी गई है। सामान्य, पिछड़ा वर्ग के लिए पुरुष अभ्यर्थियों की लंबाई 165 सेमी मांगी गई है। वहीं, अन्य श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए 160 सेमी मांगी गई है।
वहीं, सभी श्रेणी की महिला अभ्यर्थियों के लिए 155 सेमी लंबाई मांगी गई है।
सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए सीने की चौड़ाई 81-86 सेमी मांगी गई है। वहीं, अन्य श्रेणी की अभ्यर्थियों के लिए 79-84 सेमी मांगी गई है।
पुरुष अभ्यर्थियों को 1.6 किमी की दौड़ 6 मिनट 30 सेकंड में पूरी होनी चाहिए। वहीं, महिला अभ्यर्थियों को 6 मिनट में एक किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होगी।
क्या है आवेदन शुल्क?
सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है। इसके अलावा अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों के लिए भी यह शुल्क 100 रुपये रखा गया है। एससी, एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये रखा गया है। इसी तरह बिहार की महिला अभ्यर्थियों के लिए भी आवेदन शुल्क 100 रुपये रखा गया है।
आवेदन शुल्क डेबिट, क्रेडिट या फिर नेट बैंकिंग के माध्यम से जमा कर सकेंगे। ऐसे में अगर सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो यह भर्ती आपके लिए सुनहरा अवसर हो सकती है।
ऐसे में अगर इस भर्ती से संबंधित मांगी गई योग्यताओं को पूरा करते हैं तो इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। अगर आवेदन करने के इच्छुक हैं तो इसके लिए आवेदन बीपीएसएससी की वेबसाइट पर जाकर कर सकेंगे। यह लिंक 26 सितंबर को एक्टिवेट होगा।