Friday, October 10, 2025
Homeभारतबिहार में 1 अगस्त से 125 यूनिट बिजली फ्री, सीएम नीतीश का...

बिहार में 1 अगस्त से 125 यूनिट बिजली फ्री, सीएम नीतीश का ऐलान…और क्या बड़ी घोषणा हुई?

पटना: बिहार में इसी साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार ने एक और बड़ा ऐलान किया है। राज्य के सभी घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को 1 अगस्त से हर महीने 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली दी जाएगी। सीएम नीतीश ने कहा है कि इस फ्री बिजली योजना से बिहार के 1 करोड़ 67 लाख परिवारों को सीधा फायदा होगा। नीतीश कुमार ने गुरुवार सुबह एक्स पर इसकी घोषणा की।

यह लाभ जुलाई 2025 के बिल से लागू होगा। इस योजना से बिहार के करीब 1 करोड़ 67 लाख परिवारों को सीधा फायदा होने वाला है। मुख्यमंत्री ने यह भी ऐलान किया कि अगले तीन वर्षों में सभी घरेलू उपभोक्ताओं के घरों की छतों या नजदीकी सार्वजनिक स्थानों पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाए जाएंगे, जिससे बिजली की खपत और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा।

गरीबों के लिए सौर उर्जा संयंत्र लगाने का खर्च उठाएगी सरकार

नीतीश कुमार ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर इस योजना की जानकारी साझा करते हुए बताया कि ‘कुटीर ज्योति योजना’ के तहत अत्यंत गरीब परिवारों के लिए सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने का पूरा खर्च राज्य सरकार वहन करेगी। वहीं, अन्य उपभोक्ताओं के लिए भी सरकार इस कार्य में उचित आर्थिक सहायता प्रदान करेगी।

सीएम नीतीश ने कहा कि इस पहल से न केवल उपभोक्ताओं को मुफ्त बिजली मिलेगी, बल्कि बिहार में अगले तीन वर्षों में लगभग 10,000 मेगावाट सौर ऊर्जा का उत्पादन भी संभव हो पाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह योजना बिहार को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने में मदद करेगी और लोगों के जीवन स्तर को बेहतर बनाएगी। 

चुनाव से पहले बड़ी घोषणा

इससे पहले सीएम नीतीश ने बिहार में अगले 5 सालों में 1 करोड़ रोजगान देने की बात कही थी। बता दें कि बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। 

बिहार चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग मतदाता पुनरीक्षण करा रहा है, जिसे लेकर विपक्षी दल पुरजोर विरोध कर रहे हैं। बिहार मतदाता पुनरीक्षण का मामला सुप्रीम कोर्ट में भी जा चुका है। वहीं, बिजली को लेकर की गई घोषणा का बिहार के लोगों ने स्वागत किया है। कई लोगों का मानना है कि मुफ्त बिजली और सौर ऊर्जा संयंत्रों की स्थापना से उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा