Friday, October 10, 2025
Homeभारतबिहारः जमुई में हनुमान चालीसा का पाठ कर लौट रहे लोगों पर...

बिहारः जमुई में हनुमान चालीसा का पाठ कर लौट रहे लोगों पर पथराव के बाद तनाव, इंटरनेट बंद

जमुईः बिहार के जमुई जिले के झाझा थाना क्षेत्र में दो समुदायों के बीच हुई झड़प के बाद उत्पन्न तनाव को लेकर संबंधित क्षेत्र में बड़ी संख्या में पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है। वहीं,  इंटरनेट सेवा को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है। प्रशासन ने बलियाडीह गांव में दो समुदायों के बीच बढ़े तनाव के बाद एहतियातन यह फैसला लिया है।  

पूरा मामला झाझा प्रखंड क्षेत्र के बलियाडीह गांव में स्थित एक शिव मंदिर के समीप का है। यहां एक हनुमान मंदिर में रविवार को हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में शामिल हुए श्रद्धालुओं का आरोप है कि जब वे शाम को वापस लौट रहे थे तो बलियाडीह गांव के बीच में पहुंचते ही उन पर पथराव शुरू कर दिया गया। इस घटना के बाद दो समुदाय के लोगों के बीच झड़प हो गई, जिसमें कई लोग घायल हो गए। 

पुलिस ने क्या बताया?

पुलिस के मुताबिक, जमुई जिला के झाझा थाना अंतर्गत एक समुदाय द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ कर वापस आने के क्रम में दूसरे समुदाय के लोगों द्वारा ईंट, पत्थर, लाठी-डंडे से हमला किया गया। इसमें नगर परिषद के उपाध्यक्ष नीतीश कुमार एवं अन्य दो जख्मी हुए तथा इनकी गाड़ियों को भी क्षतिग्रस्त किया गया। 

इस संबंध में झाझा थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है, जिसमें 41 लोगों को नामजद एवं 50-60 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया। इस मामले में पुलिस ने नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। झाझा एवं जमुई में दोनों पक्षों के लोगों के साथ शांति समिति की बैठक भी की गई है। शांति एवं विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए फ्लैग मार्च भी किया गया है तथा संबंधित इलाकों में पुलिस बलों को तैनात किया गया है। 

इंटरनेट बंद, शांति की अपील

जिला प्रशासन ने सोशल मीडिया पर अफवाह फैलने से रोकने के लिए इंटरनेट सेवा को तत्काल प्रभाव से बंद करवा दिया है। पुलिस एवं प्रशासन के वरिष्ठ पदाधिकारी घटनास्थल पर कैंप कर रहे हैं तथा संवेदनशील जगहों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। वहीं, आमजनों से शांति बनाए रखने एवं अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की गई है। 

(यह खबर समाचार एजेंसी आईएएनएस फीड द्वारा प्रकाशित है। शीर्षक बोले भारत डेस्क द्वारा दिया गया है)

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा