Friday, October 10, 2025
Homeभारतबिहार में 'डॉग बाबू' और 'सोनालिका ट्रैक्टर' के बाद डोनाल्ड ट्रंप के...

बिहार में ‘डॉग बाबू’ और ‘सोनालिका ट्रैक्टर’ के बाद डोनाल्ड ट्रंप के नाम से फर्जी आवेदन, FIR दर्ज

समस्तीपुरः बिहार में ‘डॉग बाबू’ के नाम से निवास प्रमाण पत्र जारी होने के मामले को कुछ ही दिन बीते थे। बिहार के समस्तीपुर जिले में ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नाम पर आवासीय प्रमाण पत्र बनाने की कोशिश की गई, जिसे प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए आवेदन को खारिज कर दिया।

प्रखंड विकास पदाधिकारी मोहिउद्दीननगर ने एक बयान जारी कर इस आवेदन के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बयान में कहा, “समस्तीपुर के मोहिउद्दीननगर अंचल के लोक सेवा केंद्र में 29 जुलाई 2025 को ऑनलाइन आवेदन पत्र (संख्या: बीआरसीसीओ/2025/17989735) के माध्यम से डोनाल्ड जॉन ट्रंप के नाम से निवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन प्राप्त हुआ।

आवेदन में पता ग्राम-हसनपुर, वार्ड नंबर-13, पोस्ट-बाकरपुर, थाना-मोहिउद्दीननगर, प्रखंड-मोहिउद्दीननगर, जिला-समस्तीपुर दर्ज था। जांच में पाया गया कि आवेदन में फोटो, आधार नंबर, बार कोड और पते में छेड़छाड़ की गई थी। इसके आधार पर राजस्व अधिकारी, मोहिउद्दीननगर ने 4 अगस्त 2025 को आवेदन को अस्वीकृत कर दिया।”

उन्होंने इस आवेदन के जरिए विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की छवि को खराब करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “ऐसा प्रतीत होता है कि यह कृत्य वर्तमान में निर्वाचन आयोग के निर्देश पर चल रही विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम (एसआईआर) को नकारात्मक रूप से प्रभावित करने की साजिश का हिस्सा हो सकता है। मामले की गंभीरता को देखते हुए अज्ञात के खिलाफ समस्तीपुर साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।”

इससे पहले बिहार में ‘डॉग बाबू’ और ‘सोनालिका ट्रैक्टर’ के नाम पर भी इस तरह के फर्जी आवेदन सामने आ चुके हैं। इस मामले के सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है। इसे लेकर स्थानीय थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई और पूरे मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा